12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मणिपुर में बोले पीएम मोदी, कांग्रेस ने जो 15 साल में नहीं किया मैं 15 महीने में कर दूंगा

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर पूर्व राज्य मणिपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया . प्रधानमंत्री मोदी ने इस सभा से कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने मंच से जनता को संबोधित करते हुए 15 सालों में कांग्रेस का काम दिखा आपको, यहां लोगों को आपस में लड़ाकर चुनावी फायदा उठा लिया […]

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर पूर्व राज्य मणिपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया . प्रधानमंत्री मोदी ने इस सभा से कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने मंच से जनता को संबोधित करते हुए 15 सालों में कांग्रेस का काम दिखा आपको, यहां लोगों को आपस में लड़ाकर चुनावी फायदा उठा लिया जाता है. मणिपुर में एकता होनी चाहिए. जब हमारी सरकार केंद्र में आयी तो हमने सबसे पहले ईस्ट एक्ट नीति पर जोर दिया.

प्रधानमंत्री ने अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार का जिक्र करते हुए कहा, अटल जी ने पहली बार दिल्ली में अलग मंत्रालय बनाया. हर विभाग को कुछ हिस्सा सिर्फ नार्थ ईस्ट के लिए खर्च करने का आदेश दिया. प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, अटल जी की बनायी नीति को कांग्रेस की सरकार ने इसे खत्म कर दिया.

उस समय के नेता नार्थ ईस्ट के नेताओं को मिलने का समय तक नहीं देते थे. आज नार्थ ईस्ट का कोई मुख्यमंत्री हो कभी भी मिलना चाहता है मैं हमेशा मिलता हूं . 15 सालों से कांग्रेस सत्ता में है अबतक कुछ अच्छा काम किया उन्होने ?. उन्होंने जो 15 सालों में नहीं किया मैं 15 महीने में कर दूंगा. इस बार के चुनाव में आप भाजपा पर भरोसा कीजिए. पिछले 40 सालों में किसी प्रधानमंत्री ने नार्थ ईस्ट की तरफ ध्यान नहीं दिया. मोरारजी देसाई के बाद मैं दूसरा हूं जो एनईसी बैठक के लिए यहां आया हूं.

पश्चिम इंफाल जिले में पीएम मोदी पहुंचे प्रधानमंत्री का पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया.

Manipur: PM Narendra Modi to address an election rally in Imphal, shortly #ManipurElections2017 pic.twitter.com/dxLdb1UA8A

— ANI (@ANI_news) February 25, 2017

छह उग्रवादी संगठनों ने पीएम की यात्रा के मद्देनजर बंद का आह्वान किया है. संगठनों का आरोप है कि पीएम ने उनके राज्य की तरफ ध्यान नहीं दिया. भाजपा के एक कार्यर्ता सुनील थोउबल के आवास के नजदीक भी बम बरामद किया है. बंद के आह्वान औऱ बम बरामद होने के बाद सुरक्षा के औऱ पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.

भारतीय जनता पार्टी मणिपुर चुनावों में मुख्यमंत्री उम्मीदवार और सहयोगियों के बिना उतरेगी. कांग्रेस के साथ यहां उसकी सीधी टक्कर होने की उम्मीद है, ऐसे में पार्टी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ही उसका चेहरा होंगे. पार्टी ने यद्यपि अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का ऐलान न किया हो लेकिन उसके प्रदेश अध्यक्ष के भाबानंदा सिंह ने कहा, ‘‘मणिपुर चुनावों के लिए नरेंद्र मोदी और उनका सुशासन पार्टी का चेहरा होंगे.

हम किसी मुख्यमंत्री उम्मीदवार का एलान क्यों नहीं कर रहे इसका जवाब हमरा केंद्रीय नेतृत्व देगा. हो सकता है इसकी वजह बहुत सारे नेता हों. राज्य में यह विधानसभा चुनाव असल में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी लडाई का गवाह बनेगा हालांकि कुछ छोटी पार्टियां भी मैदान में हैं.
यहां बात करते हुए सिंह ने पार्टी की शानदार चुनावी संभावनाओं पर भरोसा जताते हुए कहा, ‘‘भाजपा असम में कांग्रेस के 15 साल के कुशासन के बाद सत्ता में आई. मणिपुर में भी, हम दो तिहाई बहुमत के साथ सत्ता में आएंगे. भाजपा इन चुनावों में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी), नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) जैसे अपने सहयोगियों के बिना चुनाव लड रही है. एनपीपी ने जहां राज्य की 60 विधानसभा सीटों में से 21 पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं तो वहीं एलजेपी ने 11 प्रत्याशी खडे किए हैं. एनपीएफ ने 15 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें