15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोदाम की छत से लटका मिला छात्र का शव, आठ घंटे तक एनएच जाम

बसंतपुर(सुपौल) : भीमनगर स्थित कोसी कॉलोनी में शुक्रवार की सुबह संदिग्ध स्थिति में एक 17 वर्षीय युवक का शव गोदाम की छत से लटका हुआ मिला. इससे आक्रोशित लोगों ने सुबह करीब 07:30 बजे एनएच-106 को जाम कर दिया, जो करीब आठ घंटे तक जारी रहा. काफी मशक्कत के बाद पुलिस व एसएसबी जवानों ने […]

बसंतपुर(सुपौल) : भीमनगर स्थित कोसी कॉलोनी में शुक्रवार की सुबह संदिग्ध स्थिति में एक 17 वर्षीय युवक का शव गोदाम की छत से लटका हुआ मिला. इससे आक्रोशित लोगों ने सुबह करीब 07:30 बजे एनएच-106 को जाम कर दिया, जो करीब आठ घंटे तक जारी रहा. काफी मशक्कत के बाद पुलिस व एसएसबी जवानों ने जाम समाप्त कराया.
इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. बराटपुर निवासी शिव नारायण साह का पुत्र अजय कुमार पिछले दो वर्ष से भीमनगर कोसी कॉलोनी स्थित शंकर सिंह की दुकान में बतौर सहयोगी रहता था. उसका शव भी शंकर के गोदाम की छत से ही लटका मिला.
अजय एक मार्च से मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होने वाला था. शुक्रवार को उसका शव बरामद होने के बाद लोग आक्रोशित हो उठे और जम कर हंगामा किया. इस दौरान दुकानदार शंकर के प्रतिष्ठान सहित आवास पर भी हंगामा किया गया. जबकि बांस-बल्ली के माध्यम से एनएच-106 को पूरी तरह जाम कर दिया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ सुधीर कुमार, पुलिस निरीक्षक दिलीप कुमार, वीरपुर थानाध्यक्ष सुरेश कुमार राम सहित अन्य पुलिस अधिकारी सुबह से ही मौके पर जुटे हुए थे. कई स्तर में चली वार्ता के बाद भी लोग जाम समाप्त करने को तैयार नहीं थे. बाद में भीमनगर मुखिया सुधीर कुमार सहित स्थानीय बुद्धिजीवियों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल ले जाया गया.
आठ घंटे तक एंबुलेंस को भी बनाये रखा बंधक
शुक्रवार की सुबह अजय का शव बरामद होने के बाद बाजार में अचानक चर्चाओं का दौर आरंभ हो गया. इस दौरान लोगों का कहना था कि युवक की पहले हत्या की गयी है और उसके बाद उसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया है. यही कारण है कि जब पुलिस शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए निकली, लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. सहरसा मोड़ के पास एंबुलेंस को रोक लिया गया और फिर बराटपुर से दर्जनों की संख्या में आये महिला-पुरुषों द्वारा हंगामा शुरू कर दिया गया. स्थानीय कुछ युवकों ने जब इसका विरोध किया, हाथापाई शुरू हो गयी.
हालांकि पुलिस द्वारा तत्काल ही इस पर नियंत्रण पा लिया गया. लेकिन स्थिति बिगड़ती देख एसडीपीओ द्वारा पड़ोस की करजाइन व रतनपुरा थाना पुलिस को भी मौके पर बुला लिया गया. इसके अलावा एसएसबी के जवान भी मौके पर तैनात थे. जाम और प्रदर्शन के दौरान उक्त एंबुलेंस भी बंधक बना रहा. बाद में जाम समाप्त होने के बाद एंबुलेंस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया.
पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. फिलहाल कुछ भी कहना मुश्किल है. पुलिस सभी बिंदुओं की जांच कर रही है.
सुधीर कुमार, एसडीपीओ, वीरपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें