7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निखिल प्रियदर्शी के दोनों शो रूम सील

दानापुर : बकाया ऋण के भुगतान नहीं करने के मामले में मुंबई हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में कोर्ट रिसीवर निखिल प्रियदर्शी के रूपसपुर के विश्वेश्वरैया नगर स्थित आवास को सील करने पहुंचा था. आवास निखिल के नाम से नहीं होने पर कोर्ट रिसीवर को लौटना पड़ा. आवास में कई किरायेदार रहते हैं. मालूम हो […]

दानापुर : बकाया ऋण के भुगतान नहीं करने के मामले में मुंबई हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में कोर्ट रिसीवर निखिल प्रियदर्शी के रूपसपुर के विश्वेश्वरैया नगर स्थित आवास को सील करने पहुंचा था. आवास निखिल के नाम से नहीं होने पर कोर्ट रिसीवर को लौटना पड़ा. आवास में कई किरायेदार रहते हैं.
मालूम हो कि पिछले एक सप्ताह के अंदर कोर्ट रिसीवर द्वारा सगुना मोड़ स्थित प्रियदर्शी फोर्ड प्राइवेट लिमिटेड का शो रूम सील कर दिया गया है. इससे पूर्व 17 फरवरी को कोर्ट रिसीवर द्वारा सगुना मोड़ स्थित प्रियदर्शी मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड का शो रूम को सील किया गया था. यह दोनों शो रूम निखिल प्रियदर्शी के हैं. निखिल प्रियदर्शी के खिलाफ मुंबई हाइकोर्ट में टाटा कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आर्बिट्रेशन पिटीशन 312-16 दायर किया गया था. दायर अन्य पिटीशन पर होइकोर्ट ने 16 अप्रैल, 2016 को फैसला सुनाते हुए निखिल प्रियदर्शी के शो रूम और संपत्त को जब्त करने का आदेश दिया था.
हाइकोर्ट ने निखिल प्रियदर्शी की संपत्ति व शो रूम को जब्त करने के लिए छह अक्तूबर, 2016 को कोर्ट रिसीवर को नियुक्त किया था. हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में कोर्ट रिसीवर के प्रतिनिधि वसंत एस पन्नादिकर व गजानन जी सुर्वे ने दानापुर पुलिस के सहयोग से सगुना मोड़ स्थित प्रियदर्शी मोटर्स शो रूम व प्रियदर्शी फोर्ड शो रूम को सील किया .
बताया जाता है कि फरार निखिल पर टाटा कैपिटल फाइनेंसियल सर्विसज का करोड़ों रुपये ऋण बकाया है. साथ ही पटना के कई बैंकों से भी निखिल ने लोन लिया है और भुगतान नहीं किया है. कोर्ट रिसीवर ने दोनों शो रूम को सील कर अपने गार्ड को तैनात कर दिया है. प्रियदर्शी फोर्ड शो रूम में तैनात गार्ड अभिनव कुमार ने बताया कि कोर्ट रिसीवर द्वारा शो रूम को सील किया गया है और टाटा कैपिटल फाइनेंशियल कंपनी का करीब एक करोड़ ऋण बकाया बताया जाता है.
वहीं, रूपसपुर थाना क्षेत्र के विश्वेश्वरैया नगर स्थित निखिल प्रियदर्शी के आवास पर भी कोर्ट रिसीवर के प्रतिनिधि पुलिस के सहयोग से सील करने गयी थी, परंतु मकान निखिल के नाम से नहीं होने पर कोर्ट रिसीवर ने सील नहीं किया. मालूम हो कि एक पूर्व मंत्री की बेटी के साथ यौनशोषण के मामले में निखिल प्रियदर्शी फरार चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें