19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यटन के प्रधान सचिव व एमडी बदले

पटना नाव हादसा. जांच िरपोर्ट के बाद सरकार की कार्रवाई! पटना : राज्य सरकार ने पर्यटन विभाग की प्रधान सचिव हरजोत कौर व पर्यटन िवकास िनगम के एमडी समेत पांच अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. हरजोत कौर को खान एवं भूतत्व विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. साथ ही बिहार राज्य खनिज […]

पटना नाव हादसा. जांच िरपोर्ट के बाद सरकार की कार्रवाई!
पटना : राज्य सरकार ने पर्यटन विभाग की प्रधान सचिव हरजोत कौर व पर्यटन िवकास िनगम के एमडी समेत पांच अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. हरजोत कौर को खान एवं भूतत्व विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. साथ ही बिहार राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. बताया जाता है कि पटना नाव हादसे की वजह से उनका तबादला किया गया है.
हालांकि, सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी अधिसूचना में इस तरह की किसी बात का उल्लेख नहीं है. पर्यटन विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव पंकज कुमार को सौंपा गया है. एक सप्ताह पहले नाव हादसे की जांच रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपी गयी थी, जिसमें विभागीय और प्रशासनिक लापरवाही की बात कही गयी थी. इसके बाद पर्यटन विभाग और इससे जुड़े अधिकारियों पर हुई कार्रवाई को इसी का असर माना जा रहा है. बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक उमाशंकर प्रसाद का भी तबादला कर दिया गया है. उन्हें पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है.
इनके स्थान पर पर्यटन विभाग के अपर सचिव केशव रंजन प्रसाद को पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. इसके अलावा बिहार प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों का भी तबादला करते हुए सामान्य प्रशासन विभाग में पदस्थापन की प्रतीक्षा में रखा गया है. इनमें पटना में तैनात अपर समाहर्ता (विधि-व्यवस्था) राजेश चौधरी और उप समाहर्ता (नगर दंडाधिकारी) या एसडीएम मो मंजूर आलम शामिल हैं. सामान्य प्रशासन विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना भी जारी कर दी है.
बॉक्स
सारण के एसपी का भी हुआ तबादला
सारण के वर्तमान एसपी पंकज कुमार राज का भी तबादला कर दिया गया है. उनके स्थान पर एसपी (कमजोर वर्ग) अनुसूईया रणसिंह साहू को नया एसपी बनाया गया है. पूर्व एसपी पंकज कुमार राज को फिलहाल वेटिंग फॉर पोस्टिंग के रूप में रखते हुए पुलिस मुख्यालय में तैनात कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें