26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान के कटासराज शिवालय में आज होगा सोनिया-प्रियंका के नाम पर रुद्राभिषेक

नयी दिल्ली : महाशिवरात्रि के मौके पर देशभर के शिवालयों में बम-बम भोले और हर हर महादेव के जयकारे गूंज रहे हैं, तो देवाधिदेव महादेव और माता पार्वती के इस विवाहोत्सव के पावन अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनकी पुत्री प्रियंका गांधी ने पाकिस्तान के कटासराज शिवालय पूजा की सामग्री भेजी है. महाशिवरात्रि […]

नयी दिल्ली : महाशिवरात्रि के मौके पर देशभर के शिवालयों में बम-बम भोले और हर हर महादेव के जयकारे गूंज रहे हैं, तो देवाधिदेव महादेव और माता पार्वती के इस विवाहोत्सव के पावन अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनकी पुत्री प्रियंका गांधी ने पाकिस्तान के कटासराज शिवालय पूजा की सामग्री भेजी है. महाशिवरात्रि पर सोनिया गांधी और प्रियंका की तरफ से शुक्रवार को पाकिस्तान के कटासराज शिवालय में महादेव जी का अभिषेक किया जायेगा.

हरिद्वार की सनातन धर्म संस्था का पांच लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल सोनिया और प्रियंका से मिलकर उनकी पूजा सामग्री लेकर पाकिस्तान गया है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी हर साल महाशिवरात्रि पर पाकिस्तान के प्राचीन कटासराज शिवालय में पूजा की सामग्री भेजतीं हैं और उनकी तरफ से महाशिवरात्रि पर रूद्राभिषेक होता है. ऐसा वो लोककल्याण की भलाई के लिए करती आ रही हैं.

कटासराज पाकिस्तान के पाकिस्तानी पंजाब के उत्तरी भाग में नमक कोह पर्वत शृंखला में स्थित हिंदुओं का प्रसिद्ध तीर्थ स्थान है. यहां एक प्राचीन शिवालय है. यहां पर शिवालय के अतिरिक्त और भी कई मंदिर हैं. इतिहासकारों का कहना है कि इस स्थान को शिव नेत्र माना जाता है. जब मां पार्वती अपने पहले जन्म में सती हुई थीं,तो भगवान शिव की आंखों से दो आंसू टपके थे. एक आंसू कटास पर टपका, जहां अमृत बन गया और यह आज भी महान सरोवर अमृत कुंड तीर्थ स्थान कटासराज के रूप में है. दूसरा आंसू अजमेर राजस्थान में टपका, जहां पुष्करराज तीर्थ स्थान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें