14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैसा नहीं देने की वजह से हुई हत्या

गुप्तेश्वर हत्याकांड का हुआ खुलासा बड़हिया : मृतक के परिवार वालों ने बताया कि गुप्तेश्वर कुमार ने लड़की के पिता श्रीनिवास सिंह को बच्ची के शादी में 60 हजार रुपये जेवर रखकर दिया था. इसी के दौरान उसके घर से आना जाना बढ़ गया. इसी क्रम में श्रीनिवास की बेटी भारती का गुप्तेश्वर उर्फ गुहन […]

गुप्तेश्वर हत्याकांड का हुआ खुलासा
बड़हिया : मृतक के परिवार वालों ने बताया कि गुप्तेश्वर कुमार ने लड़की के पिता श्रीनिवास सिंह को बच्ची के शादी में 60 हजार रुपये जेवर रखकर दिया था. इसी के दौरान उसके घर से आना जाना बढ़ गया. इसी क्रम में श्रीनिवास की बेटी भारती का गुप्तेश्वर उर्फ गुहन से अवैध संबंध स्थापित हो गया यह सिलसिला चार वर्षों से चल रहा था, लड़की के माता पिता उसी का लाभ लेकर गुहन से पैसा ऐंठ रहा था़ गुप्तेश्वर पिता का एकमात्र पुत्र था. वह छह बहन में सबसे छोटा था. पिता लोकनाथ सिंह पैसा देने में सख्ती बरतने लगे जिसके बाद वह मां को गाली-गलौज कर जबरन पैसा लेता रहा जब पुन: शक्ति किया गया तब जाकर लड़की के पिता को लगा कि अब पैसा नहीं आयेगा.
तब जाकर लड़की के पिता श्रीनिवास सिंह गुप्तेश्वर के घर पहुंच कर आकर गुप्तेश्वर उर्फ गुहन से शेखपुरा जिले के अगविल गांव ननिहाल से लड़की भारती को लाने के नाम पर घर से 17 फरवरी को बुलाकर ले गया उसके बाद घर नहीं लौटने पर परिजनों द्वारा गुप्तेश्वर उर्फ गुहन के तीनों मोबाइल नंबर पर संपर्क करने के बाद मोबाइल बंद पाया गया उसके बाद छानबीन की गयी तथा जब कुछ नहीं पता चला और श्रीनिवास सिंह घर आया तो उससे अपहृत गुहन के पिता से पूछे जाने पर नहीं बताये जाने पर पत्नी टुम्पा कुमारी द्वारा अपहरण का केस किया गया. जब परिवार वालों को यह पता चला की गुहाना की हत्या हो गयी, तो पूरे परिवार में मातम छा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें