10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशिक्षण तो दिला दिया, पर परीक्षा अब तक नहीं

खगड़िया : पांच दर्जन बेरोजगारों पर लापरवाही की मार पड़ी है. इन्हें ट्रेनिंग तो एक साल पहले दे दी गई है लेकिन अभी तक परीक्षा लिया गया और न इन्हें अनुभव प्रमाण पत्र ही दिया गया है. हैरानी की बात तो यह है कि ये अभ्यर्थी किसी निजी शैक्षणिक संस्थान में नहीं बल्कि सरकारी संस्थान […]

खगड़िया : पांच दर्जन बेरोजगारों पर लापरवाही की मार पड़ी है. इन्हें ट्रेनिंग तो एक साल पहले दे दी गई है लेकिन अभी तक परीक्षा लिया गया और न इन्हें अनुभव प्रमाण पत्र ही दिया गया है. हैरानी की बात तो यह है कि ये अभ्यर्थी किसी निजी शैक्षणिक संस्थान में नहीं बल्कि सरकारी संस्थान से ट्रेनिंग लिये हैं. हाल के दिनों में ही जिला कंप्यूटर सोसाइटी के विरुद्ध जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के समक्ष शिकायत की गई थी.
शिकायत तो कंप्यूटर की खरीदारी में गड़बड़ी करने, सहित वित्तीय अनियमितता की थी. हालांकि सुनवाई के बाद वित्तीय अनियमितता एवं कंप्यूटर के खरीद में कोई अनियमितता की बातें तो सामने नहीं आई. लेकिन इस बात का खुलासा हो गया कि कई माह से परीक्षार्थी परेशान है इन्हें ट्रेनिंग तो दिला दी गई लेकिन इनके लिए न परीक्षा का आयोजन हुआ और न ही प्रमाण पत्र दिये गए.
बताया जाता है कि जिला कंप्यूटर सोसाईटी के द्वारा डीसीए कोर्स के लिए 10 जून 2015 को ही 60 छात्र/छात्राओं का नामांकन लिया गया. जेएनकेटी इंटर विद्यालय में इन छात्रों को ट्रेनिंग भी दी गई. लेकिन इनके लिए परीक्षा का आयोजन एक वर्ष बाद भी नहीं किया गया है.
मामला सामने आने के बाद डीपीजीआरओ विजय कुमार सिंह ने अधिकारियों से जवाब मांगा. समीक्षा के बाद यह बातें सामने आई है कि जिला प्रशासन जिला कंप्यूटर सोसाईटी को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सम्बद्व कर इस बैच के अभ्यर्थी के लिए परीक्षा का आयोजन करने के लिए प्रयासरत है.
हालांकि सुनवाई पदाधिकारी को डीईओ, उक्त विद्यालय के प्राचार्य सहित जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी ने अपनी अपनी रिपोर्ट दी है. लेकिन इन लोगों ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि कब तक इन अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा का आयोजन होगा और कब इन्हें प्रमाण पत्र दिया जाएगा. ऐसे में अभ्यर्थी सहित उनके अभिभावक तो यह कहने लगे हैं कि कहीं कागज पर ही कंप्यूटर कोर्स पूरा कर सरकारी योजना का बंदरबांट तो नहीं किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें