7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक में कतार में खड़े वृद्ध का 70 हजार उड़ाया

देवघर: सत्संग नगर स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा में रुपया जमा करने कतार में खड़े सत्संग आश्रम के नेपाल निवासी ऋत्विक विष्णु प्रसाद लमसाल को झांसा देकर नगदी 70,300 रुपया उड़ा लेने का मामला सामने आया है. इस संबंध में अज्ञात युवक के खिलाफ विष्णु ने लिखित शिकायत नगर थाना में दी है. जिक्र है […]

देवघर: सत्संग नगर स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा में रुपया जमा करने कतार में खड़े सत्संग आश्रम के नेपाल निवासी ऋत्विक विष्णु प्रसाद लमसाल को झांसा देकर नगदी 70,300 रुपया उड़ा लेने का मामला सामने आया है. इस संबंध में अज्ञात युवक के खिलाफ विष्णु ने लिखित शिकायत नगर थाना में दी है. जिक्र है कि वे सत्संग आश्रम में आयोजित अनुष्ठान में शामिल होने अपने पुत्री व दामाद के साथ यहां पहुंचे थे.

इसी क्रम में भक्तों द्वारा रोजाना जमा कर रखे गये नगदी 1.29 लाख रुपये आश्रम के बैंक खाता में जमा करने के लिए वे सत्संग सेंट्रल बैंक शाखा के जमा काउंटर में कतार में लगे हुए थे. इसी बीच एक युवक उनके पास आया और खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए रुपया गिनती करने मांगा. रुपया गिनती के बाद उन्हें यह कहते हुए वापस किया कि अंदर काउंटर में जा रहा है. काउंटर जाने के बाद रुपया लेगा और जमा करा देगा. जाने के बाद काफी देर तक वह युवक पहुंचा ही नहीं.

इसके बाद विष्णु ने रुपये की गिनती की तो मात्र 58,700 रुपया ही बचा हुआ था. जानकारी होने पर प्रबंधक समेत अन्य बैंक कर्मियों ने उन्होंने मामले की जानकारी दी. कुछ नहीं होने पर पुत्री को फोन कर सूचित किया. इसके बाद पिता-पुत्री मामले की शिकायत देने नगर थाना पहुंचे. शिकायत मिलते ही नगर थाना के ओडी पुलिस पदाधिकारी बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने पहुंचे. सीसीटीवी फुटेज में आरोपित का चेहरा नहीं आ सका है. समाचार लिखे जाने तक नगर थाना की पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें