नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष, सचिव और कार्यकारी अध्यक्ष को सुदेश महतो, जुगसलाई के विधायक रामचंद्र सहिस समेत कार्यकर्ताओं ने माला पहना कर स्वागत किया. नये जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो दायित्व सौंपा है.
उस पर वे खरा उतरने का प्रयास करेंगे. पार्टी संगठन को मजबूत बनाने और दिये गये कार्यों को करने के लिए सकारात्मक पहल करेंगे. जिला सचिव सुखलाल हेंब्रम और कार्यकारी अध्यक्ष श्याम कृष्ण महतो ने कहा कि जो दायित्व उन्हें सौंपा गया है. उसका वे अक्षर सह पालन करने का प्रयास करेंगे. संगठन से लोगों को जोड़ने का काम किया जायेगा.