सचिवालय पहुंचते ही मुख्यमंत्री ने लोडशेडिंग मुद्दे पर बिजली मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय से रिपोर्ट तलब की. साथ ही उच्चस्तरीय बैठक भी बुलायी. अधिकारियों से रिपोर्ट लेकर बिजली मंत्री बैठक में शामिल हुए, जिसमें लोडशेडिंग के कारण पर विस्तार से चर्चा की गयी. किसी साजिश की आशंका को भी टटोला गया. मुख्यमंत्री ने बिजली मंत्री और अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षार्थियों को किसी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े.
यह भी कहा कि जब तक परिस्थिति स्वभाविक नहीं होती है तब तक राज्य विद्युत वितरण संस्था सीईएससी को हर प्रकार की सहायता करेगी. ऐसी घटना दोबारा ना हो, इसके लिए एहतियाती कदम उठाये जायें.