17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माध्यमिक परीक्षा के समय लोडशेडिंग से सीएम खफा

कोलकाता. महानगर में गुरुवार को हुई पंद्रह मिनट की लोडशेडिंग ने शहर के एक बड़े हिस्से की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया था, वहीं कुछ देर के लिए प्रशासन में भी हड़कंप मच गया था. माध्यमिक परीक्षा के समय हुई लोडशेडिंग को राज्य सरकार का एक तबका साजिश के रूप में भी देखने लगा था. […]

कोलकाता. महानगर में गुरुवार को हुई पंद्रह मिनट की लोडशेडिंग ने शहर के एक बड़े हिस्से की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया था, वहीं कुछ देर के लिए प्रशासन में भी हड़कंप मच गया था. माध्यमिक परीक्षा के समय हुई लोडशेडिंग को राज्य सरकार का एक तबका साजिश के रूप में भी देखने लगा था. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोडशेडिंग की इस घटना को बेहद गंभीरता से लिया आैर आम दिनों के मुकाबले सुबह ग्यारह बजे ही नवान्न पहुंच गयीं. मुख्यमंत्री आमतौर पर दोपहर 12 बजे के बाद अपने दफ्तर जाती हैं.

सचिवालय पहुंचते ही मुख्यमंत्री ने लोडशेडिंग मुद्दे पर बिजली मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय से रिपोर्ट तलब की. साथ ही उच्चस्तरीय बैठक भी बुलायी. अधिकारियों से रिपोर्ट लेकर बिजली मंत्री बैठक में शामिल हुए, जिसमें लोडशेडिंग के कारण पर विस्तार से चर्चा की गयी. किसी साजिश की आशंका को भी टटोला गया. मुख्यमंत्री ने बिजली मंत्री और अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षार्थियों को किसी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े.

यह भी कहा कि जब तक परिस्थिति स्वभाविक नहीं होती है तब तक राज्य विद्युत वितरण संस्था सीईएससी को हर प्रकार की सहायता करेगी. ऐसी घटना दोबारा ना हो, इसके लिए एहतियाती कदम उठाये जायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें