16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्थडे पार्टी मनाकर लौटे रहे थे चार दोस्त, गड्ढे में पलटी कार, तीन की मौत

पटना/दानापुर : बिहारकीराजधानी में खगौल से पटना की ओर आ रही एक कार रूपसपुर थाने के प्रियदर्शी नगर मोड़ के पास पानी भरे गड्ढे में पलट गयी. गुरुवार की देर शाम हुए इस हादसे में तीन छात्रों की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य गंभीर रूप में घायल है. ये सभी दोस्त थे और बर्थडे […]

पटना/दानापुर : बिहारकीराजधानी में खगौल से पटना की ओर आ रही एक कार रूपसपुर थाने के प्रियदर्शी नगर मोड़ के पास पानी भरे गड्ढे में पलट गयी. गुरुवार की देर शाम हुए इस हादसे में तीन छात्रों की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य गंभीर रूप में घायल है. ये सभी दोस्त थे और बर्थडे पार्टी मना कर लौट रहे थे.

मृत छात्रों की पहचान बोरिंग रोड निवासी भास्वत, कंकड़बाग निवासी राजवीर बग्गा और राजवंशीनगर निवासी तरुष के रूप में हुई है. घायल संकेत शास्त्रीनगर का रहनेवाला है. ये सभी खगौल रोड स्थित रेडियंट इंटरनेशनल स्कूल के 12वीं के छात्र थे. देर रात जेसीबी से दुर्घटनाग्रस्त कार को गड्ढे से निकाला गया.
खगौल रोड स्थित एक होटल में तरुष की बर्थडे पार्टी थी. इसमें शामिल होने के लिए राजवीर, भगस्वत और संकेत एक कार से गये थे. पार्टी के बाद चारों कार से लौट रहे थे. इस क्रम में तेज रफ्तार के कारण कार प्रियदर्शनी नगर मोड़ के पास सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में पलट गयी. लोगों ने रूपसपुर थाने को इसकी सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब आधे घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से चारों छात्रों को निकाला. फिर सभी को तुरंत राजा बाजार स्थित एक निजी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान राजवीर, भास्वत और तरुष की मौत हो गयी. जबकि संकेत की हालत गंभीर बनी हुई है.

पुलिस ने जब इसकी जानकारी उनके परिजनों को दी, तो उनके परिवार में कोहराम मच गया. चारों परिवारों के लोग हॉस्पिटल पहुंचे. सबका रो-रो कर बुरा हो रहा था. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, कार को क्रेन से खींच कर बाहर निकाला गया है. रूपसपुर के थानेदार ने बताया कि कार को जब्त कर लिया गया है. पुलिस मौके पर पहुंच कर तहकीकात कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें