राज्य के कुछ जिलों जैसे उत्तर दिनाजपुर व मालदा में कुछ परीक्षा केंद्रों पर नकल की सूचना मिली है, लेकिन इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है. ईटाहार के एक स्कूल में छात्रों द्वारा अपने मोजे से चिट निकाल कर नकल करने की शिकायत मिली है. वे छात्र बाथरुम जाने के बहाने बाहर निकल कर नकल कर रहे थे लेकिन बोर्ड ने इसको निराधार बताया है.
इसके अलावा हिंदी के प्रश्नपत्र में कोई भूल नहीं हुई है लेकिन ऊर्दू में एक छोटी सी त्रुटि हुई है. उर्दू के प्रश्नपत्र 11 नंबर प्रश्न में तीन विकल्प में से दो का उत्तर देना था लेकिन प्रश्नपत्र में एक ही विकल्प दिया हुआ था. इसके अलावा उर्दू के पेपर में चार प्रश्न ऐसे दिये गये थे, जिसका उत्तर 125 शब्दों में देना था. इस प्रश्न के लिए केवल एक अंक निर्धारित किया गया था, इसको लेकर भी छात्र काफी परेशान रहे. इस विषय में शालीमार हिंदी हाइ स्कूल के शिक्षक प्रभारी अवधेश कुमार राय का कहना है कि उनके यहां प्रथम भाषा के रूप में उर्दू व बांग्ला की परीक्षा हुई.
यहां तीन स्कूलों के 190 छात्र परीक्षा में बैठे थे. हावड़ा शिक्षा निकेतन के हेडमास्टर अरविंद कुमार राय का कहना है कि उनके यहां विवेकानंद इंस्टिट्यूट स्कूल का सेंटर पड़ा था. परीक्षा में छात्रों को कोई असुविधा नहीं हुई. छात्रों के हित में इस बार अलग पैटर्न से प्रश्नपत्र बोर्ड ने तैयार किया था. इसमें मल्टीपल चॉइस व ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्नों के लिए 36 अंक दिये गये थे. छात्र आराम से बढ़िया अंक हासिल कर सकते हैं. प्रश्नपत्र में सब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न कम हैं, जिससे छात्रों को कोई दिक्कत नहीं हुई.