ऑडिट के दौरान सभी विभागों के हेड व एनर्जी को-ऑर्डिनेटर का सहयोग रहा. उषा मार्टिन, जमशेदपुर यूनिट ने करीब आठ महीने के कठिन परिश्रम के बाद आइएसओ 50001:2011 सर्टिफिकेट हासिल कर यह मुकाम हासिल किया है. ऊर्जा प्रबंधन सिस्टम की ऑडिट से उषा मार्टिन, जमशेदपुर को ऊर्जा संरक्षण की दिशा में काफी लाभ पहुंचा है.
ऊर्जा संरक्षण से न सिर्फ कंपनी, बल्कि समाज, देश व विश्व, सभी वर्गों के लोग व भावी पीढ़ी को भी फायदा मिलेगा. ऑडिट के समापन पर फीडबैक सेशन में ऑडिटर सुशील कुमार राय ने उषा मार्टिन, जमशेदपुर को ऊर्जा प्रबंधन सिस्टम आइएसओ 50001:2011 सर्टिफिकेट के लिए सिफारिश की. इस अवसर पर सीओओ यूएमएल जमशेदपुर अमिताभ सरकार, प्रेसिडेंट ऑपरेशन डी मजूमदार, टीपीएम/टीक्यूएम/एनर्जी सेल के अनूप सक्सेना, पवित्र कर, गुंजन, सितोष कुमार, मिथिलेश कुमार समेत सभी विभागों के अधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित थे.