कटिहार : पुलिस सुरक्षा सप्ताह को लेकर शहर के बीएमपी स्थित पुलिस लाइन में 21 से 27 फरवरी तक चलने वाली पुलिस सुरक्षा सप्ताह को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें 69 पुलिसकर्मियों को एसपी ने सम्मानित किया. इस मौके पर कटिहार एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने उपस्थित पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बलों को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों का सुरक्षा ही हमारा दायित्व है. हमें अपने कार्य का निर्वहन पूरी ईमानदारी व निष्ठा से करनी चाहिए. एसपी डॉ सिद्धार्थ ने कहा कि जिले में लॉ एंड आर्डर बहाल रखना तथा अपराध व अपराधियों पर नकेल कसना पुलिस की जिम्मेवारी है.
इस कार्य में जो पुलिस पदाधिकारी व पुलिस जवान बेहतर कार्य करते है निश्चित ही वह पुरस्कार के हकदार हैं. एसपी ने अपने संबोधन में कहा कि जिले में 69 पुलिस बलों ने बेहतर कार्य किया है, जिसके लिए उन्हें सम्मानित किया गया. मौके पर पुलिस लाइन के मेजर मिथलेश सिंह, एसडीपीओ लाल बाबू यादव सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
69 पुलिस बल को किया सम्मानित : एसपी डॉ सिद्धार्थ ने जिले में बेहतर कार्य करने वाले 69 पुलिस बलों को सम्मानित किया. सम्मानित पुलिस पदाधिकारी व जवानों ने कटिहार में विधि व्यवस्था, कांड निष्पादन, सहित अपराधियों को धर-पकड़ में काफी मेहनत की उनको एसपी सिद्धार्थ ने सम्मानित किया है . एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने पुलिस बल सहित, होमगार्ड के जवानों सहित परेड समारोह में बेहतर बैंड बजाने को लेकर 57300 रुपया नकद राशि का पुरस्कार वितरण किया.
होमगार्ड के जवानों को भी किया सम्मानित : एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने होमगार्ड के जवानों को सम्मानित करते हुए पुरस्कृत राशि का वितरण चयनित होमगार्ड जवानों को किया. कहा कि पहली बार होमगार्ड के जवान ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर बेहतरीन परेड किया है. इसके अलावे गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन के दौरान जिन बच्चों ने कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बेहतरीन बैंड का प्रदर्शन किया था. उसके लिए एसपी डॉ सिद्धार्थ ने उन बच्चों को भी सम्मानित किया.