भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) की ओर से 100 दिव्यांगों को दिये जायेंगे कृत्रिम अंग
Advertisement
कृत्रिम अंगों से दिव्यांग मुश्किलों को देंगे मात
भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) की ओर से 100 दिव्यांगों को दिये जायेंगे कृत्रिम अंग मधेपुरा : नगर परिषद परिसर में बुधवार को आयोजित शिविर में दिव्यांगों को सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए परीक्षण किया गया. इस मौके पर भारत सरकार के उप क्रम भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) की ओर से […]
मधेपुरा : नगर परिषद परिसर में बुधवार को आयोजित शिविर में दिव्यांगों को सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए परीक्षण किया गया. इस मौके पर भारत सरकार के उप क्रम भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) की ओर से आये श्रवण यंत्र विशेषज्ञ शिवपुजन द्विवेदी, पी एंड ओ डा सुब्रत कुमार तथा डाटा ऑपरेटर आशीष अवस्थी ने शहर के विभिन्न वार्ड के दिव्यांगों का परीक्षण कर उन्हें प्रदान करने वाले कृत्रिम अंग हेतु निबंधित किया. इस दौरान वार्ड पार्षद ध्यानी यादव,
दिनेश ऋषिदेव समेत विभिन्न वार्ड पार्षद ने अपने वार्ड के दिव्यांगों को लाकर उन्हें निबंधित कराया. एलिम्को के पदाधिकारियों ने कहा कि जिले में सांसद की पहल से चार शिविर आयोजित किये गये. लगभग 100 दिव्यांग के बीच कृत्रिम अंग का वितरण किया जायेगा. दिव्यांगों को अपने साथ आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो, वोटर कार्ड बीपीएल कार्ड के आधार पर पंजीकृत किया गया. जिसके आधार पर उन्हें आवश्यकता अनुरूप दिव्यांग उपकरण, बैसाखी, श्रवण यंत्र आदि उपलब्ध करवाया जायेगा.
सांसद की पहल से लग रहा है दिव्यांगों के लिए शिविर . सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की पहल पर भारत सरकार के उप क्रम भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को)द्वारा मधेपुरा संसदीय क्षेत्र के मधेपुरा जिले में मुरलीगंज, पुरैनी, ग्वालपाड़ा एवं नगर परिषद क्षेत्र में शिविर लगाकर दिव्यांग जनों के लिए सहायक उपकरणों का परीक्षण किया. इस बाबत एलिम्को के विपणन अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सांसद द्वारा प्रस्तावित 20 एवं 22 फरवरी को एलिम्को द्वारा परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. इन विशेष विकलांगता जांच शिविर में कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण की आवश्यकता को देखते हुए मुल्यांकन के बाद सांसद से समन्वय कर कृत्रिम अंग का वितरण किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement