सहरसा : हुजूर, ससुराल में पति, सास, ससुर, देवर मायके से एक लाख नकद व बाइक लाने के लिए दबाव बनाते हैं और असमर्थता जताने पर मेरे साथ मारपीट व जान मारने तक का भी प्रयास करते रहते हैं. यह बातें नवहट्टा थाना क्षेत्र के मझौल निवासी मो इरशाद की पुत्री ने बुधवार को मुख्यालय […]
सहरसा : हुजूर, ससुराल में पति, सास, ससुर, देवर मायके से एक लाख नकद व बाइक लाने के लिए दबाव बनाते हैं और असमर्थता जताने पर मेरे साथ मारपीट व जान मारने तक का भी प्रयास करते रहते हैं. यह बातें नवहट्टा थाना क्षेत्र के मझौल निवासी मो इरशाद की पुत्री ने बुधवार को मुख्यालय डीएसपी रश्मि से शिकायत करते कही.
उसने कहा कि उसकी शादी 2015 में सदर थाना क्षेत्र के कहरा निवासी मो रफीक के पुत्र मो अनवर से हुई थी. खर्च मेरे फुफा मुस्तफा नगर निवासी मो इरफान ने उठाया था. ससुराल वालों को 51 हजार नकद व एक लाख रुपये का सामान व जेवर दिया था. पांच-छह माह बाद मेरे ससुर, सास, पति, देवर मायके से बाइक व नकद एक लाख लाने का दबाव देने लगे. असमर्थता जताने पर जान मारने की धमकी देकर खाना-पीना बंद कर दिया. कुछ दिन पूर्व शौहर कहीं जा रहे थे तो जाते समय कहा कि बाइक व नकद मंगवाओ. इनकार करने पर मारपीट की.
शारीरिक संबंध बनाने का दिया दबाव: बीते 14 फरवरी की रात देवर मो मुनम कमरे में आया और जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने को कहा. विरोध करने पर सास रजिया खातून, ससुर मो रफीक, देवर मो डब्लू, मो मुनम, शौहर का मामा मो रब्बिन ने मेरे कमरे में आकर मारपीट की. सास ने जिंदा जलाने की बात कही,
तो ससुर तेल छिड़क कर जलाने का प्रयास कर रहा था. उन लोगों ने मुझे घर में बंद कर दिया. दूसरे दिन फूफा के आने के बाद समाज के लोगों की पहल पर मुझे बाहर निकाला. दो दिन बाद मामला दर्ज किया गया. मामला दर्ज होने की सूचना पर बीते 20 फरवरी को फोन कर केस उठाने की धमकी दी गयी. पीड़िता ने डीएसपी से दोषियों पर कार्रवाई करने व सुरक्षा करने की मांग की. डीएसपी रश्मि ने कहा कि दहेज प्रताड़ना के विरुद्ध मामला दर्ज कर शिकायत की जांच शुरू कर दी गयी है. आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दे दिये गये हैं.