10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरजमीं पर उतरे योजनाएं

मंत्रणा . पंसस की बैठक कई प्रस्तावों पर बनी सहमति, विधायक ने कहा: नाला : प्रखंड मुख्यालय के सभागार में पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख जियाराम हेंब्रम की अध्यक्षता में बुधवार को हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक रवींद्रनाथ महतो, बीडीओ ज्ञानशंकर जायसवाल, सांसद प्रतिनिधि उज्वल भट्टाचार्य, उपप्रमुख सावित्री माजी […]

मंत्रणा . पंसस की बैठक कई प्रस्तावों पर बनी सहमति, विधायक ने कहा:

नाला : प्रखंड मुख्यालय के सभागार में पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख जियाराम हेंब्रम की अध्यक्षता में बुधवार को हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक रवींद्रनाथ महतो, बीडीओ ज्ञानशंकर जायसवाल, सांसद प्रतिनिधि उज्वल भट्टाचार्य, उपप्रमुख सावित्री माजी आदि मौजूद थे. इस क्रम में विधायक ने सभी विभागों की प्रगति समीक्षा की. साथ ही सभी पंचायत प्रतिनिधियों व समिति सदस्यों की क्षेत्राधिकार से जुड़े समस्याओं से अवगत हुए.
बैठक में लिये गये सभी प्रस्तावों के सफल कार्यान्वयन हेतु कई आवश्यक सुझाव एवं दिशा-निर्देश भी दिये. कहा कि ठोस निर्णय लेकर उसे सरजमीन पर शत प्रतिशत क्रियान्वित करें तभी जरुरत मंद लोग लाभान्वित होंगे. उन्होंने सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरुरतमंद लोगों तक उपलब्ध कराने के लिए सभी पंचायत समिति सदस्यों को सक्रियता पूर्वक अपने दायित्व के निवर्हन के लिए अपील की. बैठक के दौरान सर्वसम्मति से कई अहम प्रस्ताव भी लिये गये. बैठक में बासुदेव हांसदा, गुलशन अली, नित्यजीत बाद्यकर, निरंजन मंडल, थाना प्रभारी मंगल कुजूर, टीभीओ विश्वनाथ टोप्पो, सअ सुनील सोरेन, रामचंद्र उरांव, बीइइओ एग्नेस सोरेन, डॉ नदियानंद मंडल, जनार्दन भंडारी आदि उपस्थित थे.
बैठक में लिये गये प्रस्ताव
बंद पड़े चापानलों की मरम्मति हो
प्रतिनियुक्त डॉक्टर मूल स्थान पर रहें
कस्तूरबा विद्यालय की जांच प्रतिवेदन सदन के समक्ष प्रस्तुत हो
चापानल का पाइप हेतु पुन: आवंटन की मांग सरकार से की जाय
सभी विभाग के पदाधिकारी तथा जेई का आवासन सुनिश्चित हो
बैठक में अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारी पर स्पष्टीकरण किया जाय
खुड़ीयाम उपस्वास्थ्य केंद्र हेतु भवन उपलब्ध करायी जाय
नारायणपुर में लिये गये प्रस्ताव
स्वास्थ्य विभाग के अधूरे निर्मित भवनों का हो उपयोग
कालीपहाड़ी स्वास्थ्य केन्द्र में एएनएम की हो प्रतिनियुक्ति
सहिया के पारिश्रमिक का भुगतान हो
उप्रामि चिहुटिया में मेनु के अुनसार मध्याह्न भोजन मिले
विद्यालयों में बेंच डेस्क की गुणवत्ता रखा जाय ख्याल
खराब चापानलों की हो मरम्मत
व्यवस्था में हो सुधार
नारायणपुर : पंचायत समिति की विभागीय समीक्षात्मक बैठक प्रखंड प्रमुख अंजनी हेम्ब्रम की अध्यक्षता में आयोजित हुई. जिसमें प्रखंड में संचालित सभी विभाग का बारी बारी सें संचालन किया. इस दौरान बीडीओ जहीर आलम में प्रखंड क्षेत्र में वनों की अवैध कटाई पर गहरा दुख प्रकट किया. कहा कि यदि वन की कटाई हो रही है तो आपके द्वारा अब तक कितने मामले दर्ज किये गये. नहीं तो क्यों. इस प्रश्न के जवाब में वन क्षेत्र पदाधिकारी ने कहा कि वन विभाग में कर्मी की कमी है.
इस वर्ष अब तक वृक्ष कटाई के करीब 30 मामले दर्ज किये गये हैं. इस पर बीडीओ ने नाराजगी जाहिर की और कहा कि वन की कटाई पर राके लगे. यदि कोई व्यक्ति नहीं मानता है तो आप उसके विरुद्ध मामला दर्ज करें. यदि आपके पास सुरक्षा बल की कमी है तो आप नारायणपुर थाना से पुलिस बल लेकर प्रत्येक सप्ताह एक बार रेड करें. इसमें आपकी मदद मैं खुद करुंगा. लेकिन वनों की कटाई पर रोक लगनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें