21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डोभा का लक्ष्य जल्द पूरा हो

मनरेगा प्रधान सचिव व मनरेगा आयुक्त ने किया विडियो कांफ्रेंसिंग, कहा बीडीओ व बीपीओ प्रखंड में ही करें अवासन जामताड़ा : वित्तीय वर्ष की समाप्ति में अब कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में सरकार पूरी तरह रेस हो गयी है. बुधवार को मनरेगा के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा, मनरेगा आयुक्त सिदार्थ त्रिपाठी ने विडियो […]

मनरेगा प्रधान सचिव व मनरेगा आयुक्त ने किया विडियो कांफ्रेंसिंग, कहा

बीडीओ व बीपीओ प्रखंड में ही करें अवासन
जामताड़ा : वित्तीय वर्ष की समाप्ति में अब कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में सरकार पूरी तरह रेस हो गयी है. बुधवार को मनरेगा के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा, मनरेगा आयुक्त सिदार्थ त्रिपाठी ने विडियो कांफ्रेंस कर डोभा निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया है. प्रधान सचिव श्री सिन्हा ने साफ कहा है कि बीडीओ व बीपीओ को प्रखंड में ही अावासन करें. ऐसा नहीं करने वाले बीडीओ, बीपीओ पर कार्रवाई की जायेगी. वहीं मनरेगा के तहत जिला में 10 हजार डोभा निर्माण का लक्ष्य दिया है. जिसमें 6 हजार 300 डोभा की स्वीकृति हो चुकी है. जिले में 3,400 डोभा का निर्माण कार्य चल रहा है. 638 डोभा पूर्ण कर लिया गया है
बाकि शेष डोभा का जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. लक्ष्य के अनुरूप मानव दिवस की प्राप्ति करने का निर्देश दिया. श्रम बजट का पंचायतवार एमआइएस इंट्री करने का निर्देश दिया. जिला के कुंडहित प्रखंड के विक्रमपुर पंचायत का एमएसइ पंजीयन कराने का निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी कुमार मिथिलेश प्रसाद, परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान, संदीप कुमार, बीडीओ अमित कुमार, पंकज कुमार रवि, जाहिर आलम, बीपीओ प्रदीप टोप्पो, चमेली टुडू सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें