10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रहें सावधान ! नजर हटते ही उड़ा देते हैं बाइक

दहशत. शहर से गांव तक बाइक चोर गिरोह का आतंक, 60 िदन में 39 बाइक की हुई चोरी सीतामढ़ी : ऐ जी सुनते हैं. गेट अच्छी तरह बंद कर लेना’, नहीं तो सुबह उठोगे, तो पता चलेगा कि बाइक चोरी हो चुकी है. उसके बाद बाइक खरीदने के लिए पाई-पाई जोड़ते रहना. ‘बाजार भी जाना, […]

दहशत. शहर से गांव तक बाइक चोर गिरोह का आतंक, 60 िदन में 39 बाइक की हुई चोरी

सीतामढ़ी : ऐ जी सुनते हैं. गेट अच्छी तरह बंद कर लेना’, नहीं तो सुबह उठोगे, तो पता चलेगा कि बाइक चोरी हो चुकी है. उसके बाद बाइक खरीदने के लिए पाई-पाई जोड़ते रहना. ‘बाजार भी जाना, तो दुकान के सामने बाइक लगाना’ यह शब्द किसी फिल्म की पटकथा का संवाद नहीं, बल्कि बाइक चोर गिरोह के आतंक की इंतहा है. जिसे हर घर में देखा व सुना जा रहा है.
खून-पसीना की गाढ़ी कमाई से बाइक खरीद कर सवारी करनेवाले निम्न व मध्यमवर्गीय परिवार के लोगों के चेहरे पर बाइक चोर गिरोह का खौफ अब साफ दिखायी दे रहा है. घर के अलावा बाजार में खरीदारी के दौरान वे हर पल बाइक पर अपनी नजर टिकाये रखते हैं. खरीदारी के बाद जब बाइक के समीप आते हैं, तो राहत की सांस लेते हैं. यहीं हाल सुबह में उठने के बाद बाइक देख कर वे राहत की सांस लेते हैं. चोरी की घटनाओं पर गौर करें, तो दो माह के अंदर शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में बाइक चोरों का आतंक ज्यादा देखने को मिल रहा है.
नगर थाना क्षेत्र से नौ बाइक चोरी
दो माह के अंदर नगर थाना, पुनौरा व मेहसौल ओपी क्षेत्र से नौ बाइक की चोरी हो चुकी है. नगर थाना से छह, पुनौरा ओपी से दो व मेहसौल ओपी से एक बाइक की चोरी हुई है.
डुमरा से तीन: थाना के विभिन्न गांवों से दो माह के अंदर तीन मोटरसाइकिल चोरी की घटना सामने आयी है. जिसमें सीमरा गांव निवासी फेकू साह के अलावा रसलपुर व कुम्हरा विशनपुर गांव से एक-एक मोटरसाइकिल की चोरी की गयी है.
नानपुर में दो बाइक की चोरी: नानपुर : नानपुर थाना क्षेत्र में दो माह में बाइक चोरी की दो प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. नानपुर के मोहिनी गांव के पत्रकार रामचंद्र प्रियदर्शी व बोखरा प्रखंड के भाउर गांव निबासी चंद्रशेखर झा की बाइक चोरी हुई है.
पुपरी में दो : पुपरी : थाना क्षेत्र में दो माह में दो बाइक चोरी का मामला सामने आया. दिसंबर माह में भीमा मकलेश्वर गांव निवासी विनोद मुखिया समेत एक अन्य व्यक्ति की बाइक चोरी कर ली गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें