समस्तीपुर : महाशिवरात्रि के मौके पर हर छोटे-बड़े मंदिरों में इस त्योहार की रौनक देखते बनती है, मगर आस्था का केंद्र माना जाने वाला थानेश्वर स्थान मंदिर में इस बार भी भक्तों को गंदगी व जल निकासी खराब व्यवस्था से दो चार होना पड़ेगा. महाशिवरात्रि के लिए एक दिन का वक्त बचा है. मगर, अभी तक इसे प्रशासनिक स्तर पर सफाई कर्मी भी नहीं उपलब्ध हो सके हैं. इसके बाद मंदिर प्रबंधन ने ही अपने स्तर से ही साफ-सफाई की काम शुरू कर दिया है. लचर साफ-सफाई व्यवस्था को ठीक करने के लिए चार मजदूरों की व्यवस्था की है. वहीं जल निकासी की ठप व्यवस्था के कारण इस बार भी मंदिर प्रांगण में भक्तों को इससे अवगत होना पड़ेगा.
जल निकासी के लिए मंदिर प्रबंधन ने भी अपने हाथ खड़े कर दिये हैं. प्रबंधन की ओर से मुख्य पंडा संजय पंडा ने बताया कि नाली की सतह मंदिर से ऊंची है. इसके कारण जल निकासी नहीं हो पाता है. इधर, कई बार रेलवे को कहा गया है, मगर नाली ठीक नहीं हो पा रही है. बता दें कि पर्व त्योहारों पर जब ज्यादा भीड़ उमड़ती है, तो पूरे मंदिर परिसर में जल जमाव हो जाता है. भक्त इसके बीच से ही गुजर कर गर्भगृह तक जाते हैं. इधर, नप के इओ देवेंद्र सुमन ने बताया कि शिवरात्रि को देखते हुए सफाई कर्मचारी की तैनाती कर दी गयी है. साथ ही उन्हें परिसर के आसपास के इलाकों की सफाई की जिम्मेदारी दी गयी है. बताते चलें कि महाशिवरात्रि के दौरान हजारों भक्त यहां जल अर्पण करते हैं. इसके अलावा कांवर व डाक बमों की संख्या अलग से होती है. शहर के यह प्राचीन मंदिरों में से एक है. इसमें दूर दूर से आकर श्रद्धालु यहां बाबा भोले पर जलार्पण करते हैं.