10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के प्रजातंत्र व लाल चौक से मिलेंगी गया के लिए बसें

नवादा प्रतिष्ठान को मिलीं छह नयी बसें गया, कौआकोल गोविंदपुर व जमुई के लिए होगी सुविधा नवादा कार्यालय : बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के नवादा प्रतिष्ठान के लिए मंगलवार का दिन मंगल भरा रहा. निगम के प्रमंडलीय प्रबंधक उल्लास कुमार दत्त ने विभिन्न रूटों पर चलनेवाली छह बसें यात्रियों को समर्पित किया. एक सादे […]

नवादा प्रतिष्ठान को मिलीं छह नयी बसें

गया, कौआकोल गोविंदपुर व जमुई के लिए होगी सुविधा
नवादा कार्यालय : बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के नवादा प्रतिष्ठान के लिए मंगलवार का दिन मंगल भरा रहा. निगम के प्रमंडलीय प्रबंधक उल्लास कुमार दत्त ने विभिन्न रूटों पर चलनेवाली छह बसें यात्रियों को समर्पित किया. एक सादे समारोह में निगम की गाड़ियों को फूल माला से सजा कर विधिवत उद्घाटन किया गया. नवादा प्रतिष्ठान से विगत वर्षों में मात्र पांच बसें चलती थी. सभी बसें पटना के लिए सेवा देती थी. डिपो में आये छह बसों को विभिन्न पथों पर चलाया जायेगा. इसके चलाने से शहरवासियों को बेहतर सुविधा मिलेगी. सभी बसें आधुनिक सुविधा से लैस हैं.
गया व पटना के लिए सेवा में बढ़ोतरी शहर के यात्रियों को गया के लिए निगम के पार नवादा प्रतिष्ठान से बसें मिलती थीं. अब नवादा प्रतिष्ठान से सुबह 4:50 मिनट में बस खुलेगी. प्रजातंत्र चौक व लाल चौक से होते हुए पार नवादा डिपो से बस 5:10 मिनट में खुलेगी. नवादा से पटना के लिए नॉनस्टॉप बस सुबह 8:10 में प्रस्थान करेगी. यह बख्तियारपुर से होते हुए पटना के लिए निकलेगी. इससे यात्रियों के समय में बचत के साथ ही सुविधाओं में भी इजाफा मिलेगा. कौआकोल के लिए एक, जमुई के लिए एक व गोविंदपुर के लिए दो बसें यात्रियों की सुविधा के लिए दिया गया हैं. सभी बसें सुबह में नवादा प्रतिष्ठान से ही खुलेगी. गोविंदपुर को जानेवाली गाड़ी दिन के अन्य समय में पार नवादा प्रतिष्ठान से रवाना होगी. उद्घाटन समारोह में प्रतिष्ठान अधीक्षक कामाख्या नारायण शर्मा, कैशियर जितेंद्र सिंह, राहुल कुमार देव, सेवानिवृत्तकर्मी रामकिशोर प्रसाद, राजकपूर सहित अन्य कर्मचारी, चालक व कंडक्टर उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें