सबसे बड़ा कलाकार’ शो के लिए बिहार-झारखंड से चुने गये बच्चों में प्रियांशी व गुनगुन भी
Advertisement
टीवी पर दिखेंगे नवादा के बाल कलाकार
सबसे बड़ा कलाकार’ शो के लिए बिहार-झारखंड से चुने गये बच्चों में प्रियांशी व गुनगुन भी नवादा नगर : सोनी टीवी पर जल्द शुरू होनेवाले सबसे बड़ा कलाकार के रांची व कोलकाता के ऑडिशन में जिले के बच्चों ने बाजी मारी है. बिहार-झारखंड के लिए रांची में हुए ऑडिशन में प्रियांशी व गुनगुन को चुना […]
नवादा नगर : सोनी टीवी पर जल्द शुरू होनेवाले सबसे बड़ा कलाकार के रांची व कोलकाता के ऑडिशन में जिले के बच्चों ने बाजी मारी है. बिहार-झारखंड के लिए रांची में हुए ऑडिशन में प्रियांशी व गुनगुन को चुना गया है, जो मुंबई में होनेवाले मेगा राउंड में जज के सामन अपना प्रदर्शन करेंगे. पदमा संस्था से जुड़े इन बच्चों ने अपने शानदार अभिनय के बल पर यह मुकाम पाया है. रांची ऑडिशन में बिहार-झारखंड से पांच बाल कलाकारों को चुना गया था. इसमें प्रियांशी व गुनगुन ने बाजी मारी थी. इसके बाद कोलकाता के ऑडिशन में भी इन बाल कलाकारों ने सेलेक्ट होकर मुंबई के लिए अपना स्थान बनाया है. ट्रेनर प्रिंस कुमार ने कहा कि जिले से प्रियांशी,
गुनगुन, क्रिश मुकेश, श्रेया, अभिषेक व कुशाग्र ने ऑनलाइन ऑडिशन दिया था. इसमें दो कलाकार मुख्य शो में जज के सामन अपना हुनर दिखाने के लिए चुने गये हैं. छोटे से शहर के इन बाल कलाकारों को तैयार कर इतने बड़े मंच के लिए तैयार किया जाना निश्चित ही जिला के लिए बड़ी उपलब्धी है. चयनित कलाकारों को जितेंद्र कुमार, संतरंजन, मालती ओझा, सोनू, दीप राज, प्रीति आदि ने शुभकामना दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement