चास : चीरा चास स्थित राजेंद्र नगर केके सिंह कॉलोनी में मंगलवार को सात दिवसीय श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ शुरू हुआ. श्री राधा कृष्ण भक्त मंडल की ओर से गंधाजोड़ हरिमंदिर से यज्ञ स्थल तक कलश यात्रा निकाली गयी. इसके बाद गणपति पूजन हुआ. यज्ञ आचार्य वेदानंद शास्त्री आनंद की देखरेख में हो रहा है.
मौके पर राम विलास सिंह, अन्नपूर्णा कुमारी, पीएन सिंह, जेपी चौधरी, नरेश सिंह, अवधेश कुमार, मनोज सिंह, पार्षद सुनील महतो, शिव कुमार सिंह आदि मौजूद थे. 22 को भागवत महात्म, मंगला चरण व धुंधकारी उद्धार, 23 को सुखदेव जी का आगमन व परीक्षित से परिचय एवं चतुर्श्लोकी भागवत, 24 को ध्रुव प्रसंग, 25 को वामन भगवान जन्म, राम जन्म एवं श्री कृष्ण जन्म उत्सव, 26 को कृष्ण बाल लीला एवं उद्यव जी का आगमन, 27 को रुकमिणी विवाह उत्सव व 28 को सुदामा चरित्र, हवन, कुमारी पूजन एवं वैष्णव भोजन का आयोजन होगा.