मधेपुरा : सोमवार को बीएन मंडल विश्वविद्यालय में बीएसएससी महाघोटाले के सीबीआई जांच की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना कार्यक्रम किया गया. धरना की अध्यक्षता विवि अध्यक्ष आशीष कुमार पप्पू ने किया. उक्त मांग को लेकर एक स्वर में सभी छात्र नेताओं द्वारा राज्य सरकार से सीबीआई जांच की मांग तथा परमेश्वर राम द्वारा बयान दिये गये सात मंत्री 27 विधायकों तथा नौ आईएएस अफसरों के नाम का खुलासा करने का ऐलान किया.
अन्यथा छात्र परिषद लगातार उग्र आंदोलन को करने पर बाध्य होगा. सोमवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के आहृवान पर प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों मुख्यालयों पर धरना का कार्यक्रम किया गया. मुखिया सह युवा जाप अध्यक्ष नेता अनिल अनल ने कहा कि जाप के राष्ट्रीय संरक्षक ने भ्रष्ट अधिकारियों एवं राजनेताओं की बेनामी संपत्ति के मामले में सूची सौंपी है. कार्यालय सचिव देवाशीष पासवान एवं उपसचिव शैलेंद्र कुमार ने कहा बीएसएससी परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होना दर्शाता है
कि बिहार में भ्रष्टाचार की जड़ कितनी गहरी हो गयी है. धरना कार्यक्रम को मुख्य रूप से जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु शेखर, जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, विवि उपाध्यक्ष अमित कुमार गुड्डू, महासचिव आकाश सिंह यादव, जिला उपाध्यक्ष आंकार नाथ श्रीवास्तव, सहरसा नगर उपाध्यक्ष प्रणव काश्यप, शंकरपुर प्रखंड अध्यक्ष प्रवीण कुमार, सौरबाजार प्रखंड अध्यक्ष नरेश निराला, पतरघट प्रखंड अध्यक्ष मुकेश जी, विवि महासचिव अमित कुमार, वरिष्ठ नेता रवींद्र सिंह यादव, खगेश कुमार जी, नीतीश कुमार, मुरारी कुमार, चंदन कुमार, रूपेश अभिमन्यु, सोनू, आरपी यादव, राणा, कुमार गौरव, पिंटू, रौशन, कुंदन, रंजन, पप्पू अमलेश वक्ताओं ने संबोधित किया.