अमनौर (सारण) : स्थानीय थाना क्षेत्र के नरसिंहभानपुर नहर के सड़क किनारे अपराधियों ने सोमवार की रात गड़खा के युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. युवक की पहचान गड़खा थाना क्षेत्र के चिरांद रोड निवासी काशी प्रसाद के पुत्र मंटू कुमार (25 वर्ष) के रूप में हुई है. मंटू को अपराधियों ने सिर और पीठ में गोली मारी है.
मंगलवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची अमनौर पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाने लायी. बताया जाता है कि सोमवार को रात नौ बजे मंटू अपने घर से बाइक से निकला था. हालांकि, पुलिस को घटना स्थल से मृतक की बाइक और मोबाइल नहीं मिला. मोबाइल का सिम शव के पास से बरामद हुआ. पुलिस ने शव के पास से एक गोली भी बरामद की है. घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल