1.85 लाख बीपीएल परिवारों को नि:शुल्क दिया कनेक्शन
नालंदा परफॉमरमेंस के आधार पर प्रधानमंत्री अवार्ड के दौर में
400 करोड़ रुपये से हुआ फुल स्केल इलेक्ट्रिफिकेशन
2701 विद्युत से वंचित गांव व टोलों में पहुंचायी गयी बिजली
फेज टू में जिले में बनाये गये छह पावर सब स्टेशन
बिहारशरीफ : दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना में बेहतर परफॉरमेंस के बूते नालंदा प्रधानमंत्री अवार्ड की दौड़ में शामिल हो गया है.
देश भर से आयी प्रविष्टियों में से प्रशासनिक सुधार विभाग, भारत सरकार ने नालंदा को प्रथम चरण में प्रेजेंटेशन के लिए चयनित किया है. इसके लिए डीएम डाॅ त्याग राजन एसएम 24 फरवरी को दिल्ली जायेंगे. अगर सब कुछ ठीकठाक रहा, तो नालंदा को अवार्ड मिलना तय है. द्वितीय चरण में स्क्रीनिंग कमेटी जिले का दौरा कर कार्यक्रम का जायजा लेगी. जिले में किस प्रकार प्राथमिकता के तौर पर इस कार्यक्रम को क्रियान्वित किया गया है. स्क्रीनिंग कमेटी उसे देखेगी.
2701 गांवों को हुआ विद्युतीकरण:
योजना के तहत फेज टू के तहत जिले के सभी अविद्युतीकृत, आंशिक रूप से विद्युतीकृत गांवों में पूर्ण रूपेण विद्युतीकरण किया गया है. करीब 400 करोड़ रुपये की राशि खर्च कर जिले के 2701 गांव टोलों में बिजली पहुंचायी गयी है. 1.85 लाख बीपीएल परिवारों को नि:शुल्क बिजली का कनेक्शन दिया गया है.
इन पावर सब स्टेशनों का हुआ निर्माण: जिले में छह पावर सब स्टेशन का निर्माण किया गया है. इनमें मुसहरी, मकरौता, कणबिगहा, बिजवनपर, बेन व नगरनौसा पावर सब स्टेशन शामिल है.
इसके अलावा जिले के 18 पावर ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता में बढ़ोतरी भी की गयी है. पांच एमवीए की जगह 10 एमवीए के ट्रांसफॉर्मर लगाये गये हैं.
24 को दिल्ली में होगा प्रेजेंटेशन
दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत जिले में बेेहतर कार्य किये गये हैं. इस परफॉरमेंस के आधार पर नालंदा जिला प्रधानमंत्री अवार्ड की दौड़ में शामिल हुआ है. 24 फरवरी को दिल्ली में प्रेजेंटेशन होगा. लोक प्रशासन के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के लिए प्रधानमंत्री अवार्ड में की दौड़ में शामिल होना ही नालंदा के लिए गौरव की बात है.
डॉ त्याग राजन एसएम, डीएम, नालंदा