13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीसीएस के नये सीईओ गोपीनाथन ने दिया चंद्रशेखरन की विरासत को आगे बढ़ाने का भरोसा

नयी दिल्ली : टाटा समूह की प्रमुख कंपनी टीसीएस के नये मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राजेश गोपीनाथन ने मंगलवार को कहा कि वह और उनकी नवनियुक्त टीम सुनिश्चित करेगी कि कंपनी में वृद्धि की रफ्तार बनी रहे. राजेश गोपीनाथन ने टीसीएस के नये कार्यकारी अधिकारी का कार्यभार संभाल लिया. उन्होंने एन चंदेशेखरन का स्थान लिया […]

नयी दिल्ली : टाटा समूह की प्रमुख कंपनी टीसीएस के नये मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राजेश गोपीनाथन ने मंगलवार को कहा कि वह और उनकी नवनियुक्त टीम सुनिश्चित करेगी कि कंपनी में वृद्धि की रफ्तार बनी रहे. राजेश गोपीनाथन ने टीसीएस के नये कार्यकारी अधिकारी का कार्यभार संभाल लिया. उन्होंने एन चंदेशेखरन का स्थान लिया है, जिन्हें टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी टाटा संस का चेयरमैन बनाया गया है. चंद्रशेखरन टीसीएस के भी चेयरमैन होंगे.

टीसीएस के सीईओ का कार्यभार संभालने के बाद कर्मचारियों को ई-मेल के जरिये भेजे गये संदेश में गोपीनाथन ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग में ऐसी बहुत कम कंपनियां हैं, जिनकी उद्योग के शीर्ष पर पहुंचने पर इतनी मजबूती है, जितनी टीसीएस की है. उन्होंने कहा कि मुख्य संचालन अधिकारी एनजी सुब्रमणियम सहित यह टीम और मैं मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि कंपनी में वृद्धि की यह गति बनी रहे और हम अपनी रणनीति में लगातार सुधार लाते रहेंगे.

टीसीएस में एनजी सुब्रमणियम को मुख्य संचालन अधिकारी (सीओओ) नियुक्त करने के अलावा कंपनी ने वी रामकृष्णन को मुख्य वित्तीय अधिकारी नामित किया है. कंपनी में रामकी नाम से प्रख्यात रामकृष्णन ने कंपनी में गोपीनाथन का स्थान लिया है. गोपीनाथन ने कहा कि उन्होंने 16 साल पहले टीसीएस में प्रवेश किया था. उसके बाद से इंटरनेट और सूचना प्रौद्योगिकी ने दुनिया में काफी बदलाव लाया है. इस दौरान टीसीएस ने ई-व्यावसाय के लिये तैयारी कर रही कंपनियों की काफी मदद की है.

उन्होंने कहा कि टीसीएस आज दुनिया में सूचना प्रौद्योगिकी सेवाओं के क्षेत्र का सबसे मजबूत ब्रांड है. पिछले पांच साल से यह 12 फीसदी सालाना दर से वृद्धि कर रही है. आज टीसीएस के 3.8 लाख से अधिक कर्मचारी दुनियाभर में कंपनियों को डिजिटल दुनिया के लिए तैयार करने के लिए आगे बढ़कर काम कर रहे हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें