नयी दिल्ली : दो दिन पहले अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की कप्तानी से हटाये गये महेंद्र सिंह धौनी को 25 फरवरी से शुरू हो रही विजय हजारे ट्राफी के लिये आज झारखंड की टीम का कप्तान चुना गया.
पिछले दो सत्र में झारखंड के लिये खेलते हुए धौनी ने कभी भी टीम की अगुवाई नहीं की लेकिन इस बार उन्होंने जिम्मेदारी निभाने का बीडा उठाया. राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के लिये यह झारखंड की मजबूत टीम होगी.
धौनी के अलावा उनके पास विस्फोटक इशान किशन और घरेलू सत्र के शीर्ष स्पिनर शाहबाज नदीम टीम में हैं. इशांक जग्गी और वरुण आरोन भी उनकी टीम में हैं, जिन्हें हाल में आईपीएल अनुबंध मिला है. इसके अलावा उनके पास सौरभ तिवारी और युवा विराट सिंह भी हैं. टीम इस प्रकार है:
महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), इशान किशन, इशांक जग्गी, विराट सिंह, सौरभ तिवारी, कौशल सिंह, प्रत्यूष सिंह, शाहबाज नदीम, सोनू कुमार सिंह, वरुण आरोन, राहुल शुक्ला, अनुकुल राय, मोनू कुमार सिंह, जसकरण सिंह, आनंद सिंह, कुमार देवब्रत, एस राठौड, विकास सिंह.