धनबाद/जमशेदपुर : बैंक आॅफ बड़ौदा की धनबाद शाखा के क्रेडिट मैनेजर अनिल भगत 17 फरवरी से जमशेदपुर से लापता हैं. वे धनबाद से जमशेदुपर बैंक के काम से गये थे.वे बिष्टुपुर कीरिजनल शाखा में बैंक के काम से गये थे.उनके परिजनों ने जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
परिजनों ने आशंका जतायी है कि अनिल भगत का संभवत: अपहरण कर लिया गया है. पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है. उनका मोबाइल नंबर आॅफ बताया जा रहा है.