अररिया : बिहार के अररिया जिले में अपराधियों ने दो बुजुर्गों पर अपना कहर बरपाया है. जानकारी के मुताबिक जिले के आरएस ओपी के रहिकपुर वार्ड संख्या दो के निवासी दो बुजुर्गों की अपराधियों ने गला काटकर हत्या कर दी है. टीवी रिपोर्ट के मुताबिक महिला का सिर धड़ से अलग है वहीं बुजुर्ग का हांथ-पांव बंधा हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पहचान होनी अभी बाकी है. बताया जा रहा है कि दोनों पति-पत्नी हो सकते हैं. अररिया पुलिस के मुताबिक मंगलवार की सुबह पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली.
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि पास के जंगल में दो शव पड़े हुए हैं. पुलिस फिलहाल उन्हें पति-पत्नी मानकर चल रही है. अभी तक मृतकों की कोई शिनाख्त नहीं हो पायी है. हत्या के बाद से आस-पास के इलाके में दहशत है और पुलिस प्रशासन के लिये काफी आक्रोश है.