बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ का जादू अब भी दर्शकों पर चल रहा है. फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है. सोमवार को 2.48 करोड़ रुपये की कमाई के साथ इस फिल्म ने अबतक 97.92 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
मार्केट एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके इस फिल्म के कमाई की जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट किया,’ फिल्म ने दूसरे हफ्ते में शुक्रवार को 4.14 करोड़, शनिवार को 6.35 करोड़, रविवार को 7.24 करोड़ और सोमवार को 2.48 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
#JollyLLB2 [Week 2] Fri 4.14 cr, Sat 6.35 cr, Sun 7.24 cr, Mon 2.48 cr. Total: ₹ 97.92 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 21, 2017
इस तरह फिल्म अबतक कुल मिलाकर 97.92 करोड़ की कमाई कर चुकी है. खास बात यह है कि 100 करोड़ कमाने वाली ‘जॉली एलएलबी 2’ अक्षय की चौथी लगातार फिल्म होगी. इससे पहले पिछले साल रिलीज हुई उनकी तीनों फिल्में ‘एयरलिफ्ट’, ‘हाउसफुल 3’ और ‘रुस्तम’ 100 करोड़ कमा चुकी है.
Akshay is on a roll. #JollyLLB2 will be his 7th ₹ 100 cr grosser. 4th ₹ 100 cr in a row [#Airlift, #HF3, #Rustom, #JollyLLB2]. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 21, 2017
इस साल रिलीज हुई ‘जॉली एलएलबी 2’ उनकी पहली फिल्म है. यह फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ का सीक्वल है, जिसमें अरशद वारसी और बोमन इरानी मुख्य कलाकार थे. इस फिल्म में अक्षय के अलावा हुमा कुरैशी, अन्नू कपूर और सौरभ शुक्ला मुख्य भूमिका में हैं.