13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य सरकार के फैसले से बेरोजगार होंगे 17 हजार लोग

सरकार के देशी व विदेशी शराब बेचने के फैसले का विरोध लीकर मैन्युफैक्चरर्स डीलर्स एंड बोडिंग एसोसिएशन की चिंता कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने अब अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए स्वयं देशी व विदेशी शराब बेचने का फैसला किया है. अगर राज्य सरकार ऐसा करती है, तो पश्चिम बंगाल में लगभग 17 हजार लोग […]

सरकार के देशी व विदेशी शराब बेचने के फैसले का विरोध
लीकर मैन्युफैक्चरर्स डीलर्स एंड बोडिंग एसोसिएशन की चिंता
कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने अब अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए स्वयं देशी व विदेशी शराब बेचने का फैसला किया है. अगर राज्य सरकार ऐसा करती है, तो पश्चिम बंगाल में लगभग 17 हजार लोग बेरोजगार हो जायेंगे. यह आशंका पश्चिम बंगाल लीकर मैन्युफैक्चरर्स डीलर्स एंड बोडिंग एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने जतायी है. इस संबंध में एसोसिएशन के प्रवक्ता ने बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार अब वेस्ट बंगाल वेवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड का गठन कर इसके माध्यम से देशी व विदेशी शराब बेचने जा रही है, ऐसे में वर्तमान समय में राज्य में जितने डीलर हैं, उनका कारोबार पूरी तरह बंद हो जायेगा.
ऐसे में इस व्यवसाय से जुड़े लगभग 17 हजार लोग बेरोजगार हो जायेंगे. उन्होंने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि हो सकता है कि इस बार उन लोगों के लाइसेंस का नवीनीकरण ना हो. राज्य सरकार ने इस व्यवसाय से जुड़े लोगों के बारे में कुछ नहीं सोचा. उन लोगों को बुला कर पूछा तक नहीं गया. प्राथमिक चरण में राज्य सरकार यहां 30 विभिन्न क्षेत्रों में इस वेयरहाउस को बनाने का फैसला किया, इसके लिए निविदा भी आमंत्रित की जा चुकी है.
अब सवाल यह है कि इस व्यवसाय से जो लोग वर्षों से जुड़े हुए हैं, उनका क्या होगा. इस संबंध में राज्य के आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभी समीक्षा की जा रही है. हालांकि राज्य सरकार ने जो निर्देश दिये हैं, उसे समय से पहले ही पूरा कर लिया जायेगा. सभी पहलुओं को देखते हुए कोई भी कार्य किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें