Advertisement
अचानक बम फटा छात्र घायल
मालदा.बागान में बेर तोड़ने के क्रम में अचानक बम फटने से एक छात्र घायल हो गया. यह घटना हरिश्चंद्रपुर थाना के राभाइपुर गांव में घटी है.पुलिस के अनुसार घायल छात्र का नाम मसुद आलम(12) है.उसे इलाज के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वह छात्रा […]
मालदा.बागान में बेर तोड़ने के क्रम में अचानक बम फटने से एक छात्र घायल हो गया. यह घटना हरिश्चंद्रपुर थाना के राभाइपुर गांव में घटी है.पुलिस के अनुसार घायल छात्र का नाम मसुद आलम(12) है.उसे इलाज के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वह छात्रा बागान में बेर तोड़ने गया था. वहीं उसकी नजर एक गोल वस्तु पर पड़ी. उसे लगा यह गेंद है. जैसे ही उसने उसके साथ छेड़खानी शुरू की बम फट गया और वह बुरी तरह से घायल हो गया.इसके साथ ही पुलिस ने मौके से एक बैग भी बरामद किया है. उस बैग में भी कइ बम मिले हैं.पुलिस ने बताया है कि इस विस्फोट में छात्र की बायें हाथ की सभी अंगुलिया उड़ गयी है. वह बम कहां से आया,यह सबसे बड़ा सवाल है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement