21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिलीप ने विरोधी दल को लिया आड़े हाथ

विधानसभा अध्यक्ष ने दिलीप घोष की प्रशंसा की विरोधी दल अपना रास्ता भूल गये हैं : दिलीप घोष विरोधी दल ने विधानसभा की गरिमा को नष्ट किया : पार्थ कोलकाता : विधानसभा में सत्तारूढ़ दल को कांग्रेस व वाममोरचा के विधायक एकजुट होकर घेरने की कोशिश के बीच विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने भाजपा के […]

विधानसभा अध्यक्ष ने दिलीप घोष की प्रशंसा की
विरोधी दल अपना रास्ता भूल गये हैं : दिलीप घोष
विरोधी दल ने विधानसभा की गरिमा को नष्ट किया : पार्थ
कोलकाता : विधानसभा में सत्तारूढ़ दल को कांग्रेस व वाममोरचा के विधायक एकजुट होकर घेरने की कोशिश के बीच विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने भाजपा के विधायक दिलीप घोष की प्रशंसा की. वहीं दिलीप घोष ने भी विधानसभा में हंगामा के लिए विरोधी दलों को आड़े हाथ लिया. विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए सोमवार को स्थगित करने की घोषणा की, हालांकि एक मार्च से विधानसभा की कार्यवाही फिर से शुरू होगी.
उसमें विभिन्न विभागों के बजट पर विस्तार से चर्चा होगी. विधानसभा की कार्यवाही के स्थगन के पूर्व धन्यवाद ज्ञापन में हिस्सा लेते हुए संसदीय मामलों के मंत्री पार्थ चटर्जी ने सत्र के दौरान आठ फरवरी को विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान के निलंबन को लेकर विधानसभा में हुई हंगामे की घटना को उल्लेख करते हुए कहा कि इससे विधानसभा की गरिमा को आघात लगा है.
उस घटना से स्तंभित हैं. विधानसभा अध्यक्ष की रूलिंग की अवमानना की गयी. कांग्रेस व वाम मोरचा ज्वाइंट सेक्टर ने विधानसभा की गरिमा को आघात पहुंचाया. भाजपा व गोरखा जनमुक्ति मोरचा के विधायकों की सद् बुद्धि का उदय हुअा है. उन लोगों ने कार्यवाही में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना से गणतंत्र गौरान्वित नहीं होगा. विरोधी दल संसद के अंदर राजनीति नहीं कर हे हैं, वरन पेड़ के नीचे तसवीर खींचाने की राजनीति कर रहे हैं.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व भाजपा के विधायक दिलीप घोष ने कहा कि चूंकि विरोधी दल विधानसभा में नहीं हिस्सा ले रहे हैं, इस कारण उन्हें ही विधानसभा में विपक्ष की भूमिका का पालन करना होता है. उन्होंने सोचा था कि उन्हें वरिष्ठ विधायकों को सीखने के लिए मिलेगा, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि विरोधी दल अपना रास्ता भूल गये हैं. जिन मास्टर मोसाय से सीखने के लिए आये थे. वही अपना पथ भूल गये हैं. विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने विधानसभा में तोड़फोड़ की घटना की निंदा करते हुए कहा कि इससे विधानसभा की गरिमा को ठेस पहुंचा है. पूरे मामले की जांच चल रही है. इस कारण वह इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने भाजपा नेता की भूमिका की प्रशंसा की.
शिशु तस्करी मामला
भाजपा नेता की भूमिका की जांच करेंगे दिलीप घोष
कोलकाता. राज्य में शिशु तस्करी मामले में भारतीय जनता पार्टी की नेता जूही चौधरी पर सवाल उठाये गये हैं. इसीलिए पूरे प्रकरण में जूही चौधरी की भूमिका पर उठे सवाल की जांच करने के लिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष स्वयं उत्तर बंगाल के लिए रवाना हो गये हैं.
सोमवार को वे उत्तर बंगाल के दौरे पर रवाना हुए. दौरे पर रवाना होने से पहले श्री घोष ने बताया कि हमारे कई नेताओं के खिलाफ पुलिस अब विभिन्न मामलों में नाम दर्ज कर दे रही है. हम लोगों को अभी भी लगता है कि यह एक साजिश है. हालांकि यह एक बड़ा आरोप है, इसलिए पार्टी भी अपने स्तर पर मामले की पूरी जांच करेगी. शिशु तस्करी में भाजपा नेता की संलिप्तता है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है. गौरतलब है कि शिशु तस्करी मामले मेें सीआइडी ने फिलहाल दो महिलाओं को गिरफ्तार किया.
उन पर आरोप है कि जिस होम के माध्यम से शिशुओं की तस्करी होती थी, वह दोनों महिलाएं उस होम के साथ जुड़ी हुई हैं. उन पर भारी रकम लेकर शिशुओं की तस्करी करने का आरोप है. इस मामले में भाजपा नेता जूही चौधरी का नाम भी सामने आया है, हालांकि सीआइडी ने अब तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि जूही चौधरी के पिता भाजपा नेता हैं और कई वर्षों से भाजपा के साथ जुड़े हुए हैं.
इसकी वजह से ही जूही चौधरी भी भाजपा से जुड़ी हुई हैं और पार्टी के लिए कार्य करती हैं. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष इस संबंध में स्थानीय पार्टी नेताओं से बातचीत करेंगे और नेताओं के साथ ही वह जूही चौधरी के परिजनों से भी इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे. अगर जरूरत पड़ी तो उनके बैंक एकाउंट का डिटेल भी चेक किया जायेगा. सभी पहलुओं की जांच के बाद कोई निर्णय लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें