17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एएसपी ने ओवरलोड ट्रकों से वसूला जुर्माना

मनिहारी : एएसपी सह मनिहारी एसडीपीओ विशाल शर्मा ने सोमवार को मनिहारी बस स्टैंड व मुख्य सड़क में ओवर लोड ट्रकों को पकड कर जाच कर डीटीओ को कारवाई के लिए सौंपा. एएसपी के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार पंकज व इनफोर्स्ड सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार मनिहारी पहुंचे. एएसपी ने 13 ट्रकों को […]

मनिहारी : एएसपी सह मनिहारी एसडीपीओ विशाल शर्मा ने सोमवार को मनिहारी बस स्टैंड व मुख्य सड़क में ओवर लोड ट्रकों को पकड कर जाच कर डीटीओ को कारवाई के लिए सौंपा. एएसपी के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार पंकज व इनफोर्स्ड सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार मनिहारी पहुंचे. एएसपी ने 13 ट्रकों को पकड़ कर जांच कर कार्रवाई के लिए दिया था. डीटीओ के जांच क्रम में 13 में से पांच ट्रकों पर ओवरलोड गिट्टी पत्थर लदा हुआ नहीं पाया गया. जिसे छोड़ दिया गया.

परिवहन विभाग ने बांकी आठ ट्रकों पर 36 हजार आठ सौ रुपये जुर्माना लगाया. ट्रक मालिकों ने जुर्माना दिया. एएसपी विशाल शर्मा ने पुलिस इंस्पेक्टर अनिल कुमार यादवेंदू के नेतृत्व में ओवरलोड गिट्टी पत्थर लदे ट्रकों व माइनिंग चालान की स्पेशल जांच टीम बनायी गयी है. इसके बाद से ओवरलोड वाहनों पर लगभग रोक लग गयी है. मनिहारी थाना के सहायक अवर निरीक्षक सुनील मंडल पुलिस बलों के साथ अंबेडकर चौक पर हमेशा जांच करते नजर आ जाते हैं.
मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर अनिल कुमार यादवेंदू, थानाध्यक्ष सुनील कुमार पासवान, सहायक अवर निरीक्षक सुनील मंडल भी मौजूद थे. एएसपी की ओर से लगातार कारवाई से ट्रक मालिकों व चालकों में हडकंप है. मनिहारी गंगा तट से प्रतिदिन सैकडों ट्रक गिट्टी पत्थर लेकर निकलते हैं. ट्रक मालिक भी अब ओवरलोड ट्रक परिचालन से बच रहे हैं. माइनिंग चालान भी लेकर ट्रक चल रही है. ट्रक मालिकों का कहना है कि सिर्फ मनिहारी में ही ओवर लोड पर कार्रवाई हो रही है. बाकी दूसरे जगह नहीं हो रही है. इससे काफी परेशानी हो रही है. ट्रक मालिकों का कहना है कि समस्त बिहार में ओवरलोड बंद हो.
कहते हैं एएसपी
एएसपी विशाल शर्मा ने बताया कि पुलिस पदाधिकारी के इंटर परीक्षा में व्यस्त रहने के कारण सोमवार को पुनः ओवरलोड गिट्टी पत्थर लदे ट्रकों का परिचालन शुरू कर दिया गया था. उन्होंने बताया कि पकड़े गये ट्रकों का डीटीओ ने आकलन कर जुर्माना लगाया है. एएसपी श्री शर्मा ने बताया कि ओवरलोड ट्रकों का परिचालन होने पर आगे भी कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें