सीतामढ़ी : सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पर सोमवार को सेल टैक्स विभाग की टीम ने छापेमारी कर 32 पैकेट कपड़ा, चार पैकेट इलेक्ट्रॉनिक्स पार्ट्स व खिलौना का चार पैकेट जब्त किया. वहीं जब्त सामग्री को सील कर स्टेशन के माल अधीक्षक के हवाले कर दिया.
Advertisement
सेल टैक्स विभाग की छापेमारी से हड़कंप
सीतामढ़ी : सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पर सोमवार को सेल टैक्स विभाग की टीम ने छापेमारी कर 32 पैकेट कपड़ा, चार पैकेट इलेक्ट्रॉनिक्स पार्ट्स व खिलौना का चार पैकेट जब्त किया. वहीं जब्त सामग्री को सील कर स्टेशन के माल अधीक्षक के हवाले कर दिया. साथ ही व्यवसायी द्वारा अंतर राज्यीय परमिट दिखाने के बाद ही […]
साथ ही व्यवसायी द्वारा अंतर राज्यीय परमिट दिखाने के बाद ही जब्त सामग्री देने का निर्देश माल अधीक्षक को दिया. सेल टैक्स विभाग की इस छापेमारी के बाद स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल रहा. बताते चले की सीतामढ़ी-कोलकाता मिथिलांचल एक्सप्रेस संख्या 13165 के पहुंचते ही सेल टैक्स विभाग की टीम ने छापेमारी शुरू कर दी. स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर ट्रेन के बॉगी से व्यापारियों द्वारा कोलकाता से खरीदारी कर बुक करा कर सीतामढ़ी लाये जा रहे सामग्री को जब्त कर लिया. डिप्टी कमिश्नर सुनीता कुमारी के नेतृत्व में सहायक आयुक्त राज किशोर प्रसाद,
वाणिज्य कर पदाधिकारी सतीश कुमार तथा पटना से पहुंचे सेल टैक्स विभाग के सहायक आयुक्त राजेंद्र कुमार द्वारा यह कार्रवाई की गयी. इस दौरान उक्त अधिकारियों ने ट्रेन से उतारे गये सामग्री का परमिट व बिल मांगा. लेकिन व्यापारी के मौजूद नहीं रहने के चलते परमिट व बिल नहीं मिल सका. लिहाजा वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों ने 32 पैकेट कपड़ा, चार पैकेट इलेक्ट्रॉनिक्स पार्ट्स व खिलौना का चार पैकेट जब्त किया. वहीं जब्त सामग्री की सूची बनाकर रेलवे माल अधीक्षक जितेंद्र कुमार के हवाले कर दिया.
वहींं कहा गया कि जब भी व्यापारी उक्त माल को लेने के लिए पहुंचे तो बगैर सेल टैक्स विभाग के आदेश व्यापारी को सामग्री सुपुर्द नहीं करें. पटना से आये सहायक आयुक्त राजेंद्र कुमार ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी की कोलकाता से सीतामढ़ी आनेवाली ट्रेन के लगेज वैन में बगैर अंतर राज्यीय परमिट व बिल के ही व्यापारियों द्वारा माल मंगवाया जाता है. इसके आलोक में यह कार्रवाई की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement