पुलिस को छह महीने में नहीं मिला पंडित का कोई सुराग
Advertisement
पुलिस के लिए चुनौती बना मास्टरमाइंड पंडित
पुलिस को छह महीने में नहीं मिला पंडित का कोई सुराग गोपालगंज : चर्चित खजूरबानी शराबकांड का मास्टरमाइंड रूपेश शुक्ला उर्फ पंडित की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बन गयी है. पुलिस की पूरी टीम पंडित का सुराग तक नहीं ढूंढ़ पायी है. उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए अहम इसलिए है कि खजूरबानी शराबकांड का […]
गोपालगंज : चर्चित खजूरबानी शराबकांड का मास्टरमाइंड रूपेश शुक्ला उर्फ पंडित की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बन गयी है. पुलिस की पूरी टीम पंडित का सुराग तक नहीं ढूंढ़ पायी है. उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए अहम इसलिए है कि खजूरबानी शराबकांड का खुलासा पंडित के जरिये ही होना है. पंडित के द्वारा दिये गये केमिकल से बनायी गयी शराब पीने से ही 21 लोगों की मौत और आधा दर्जन लोग दिव्यांग हो गये थे. घटना छह माह पुरानी है. 15-16 अगस्त को शराब पीने से लोगों की एक के बाद एक मौत होती चली गयी. इस कांड में नगीना पासी की गिरफ्तारी के बाद सनसनीखेज खुलासा हुआ.
नगीना पासी का सीवान जिले के जामो बाजार थाना क्षेत्र के जलालपुर के रहनेवाले रूपेश शुक्ला उर्फ पंडित तथा नगीना की बहन हरखुआ की रहनेवाली माना देवी से परिचय हुआ था. रूपेश शुक्ला ने नगीना पासी को केमिकल उपलब्ध कराया था. पुलिस ने नगीना पासी के बयान के बाद रूपेश शुक्ला को अभियुक्त बनाया. पुलिस ने कोर्ट से वारंट लिया. गिरफ्तारी नहीं होने पर कुर्की जब्ती भी हुई. रूपेश शुक्ला की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की टीम गोरखपुर से लेकर चंपारण तक खंगाल चुकी है. पुलिस सूत्रों की मानें, तो फिलहाल वह नेपाल में है. हालांकि पुलिस की टीम उसकी हर गतिविधि पर नजर रख रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement