13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोते-रोते मंच से उतरे गायत्री प्रजापति, कहा – सीएम अखिलेश के साथ खड़ा नहीं होऊंगा

अमेठी : उत्तर प्रदेश के अमेठी में सपा की रैली के दौरान अजीब इमोशनल ड्रामा देखने को मिला. सपा नेता गायत्री प्रजापति रोते -रोते मंच से उतरे और कहा कि सीएम के साथ खड़ा नहीं होऊंगा. गौरतलब है कि गायत्री प्रजापित पर एक महिला और उसकी बेटी के यौन शोषण का आरोप है. हाल ही […]

अमेठी : उत्तर प्रदेश के अमेठी में सपा की रैली के दौरान अजीब इमोशनल ड्रामा देखने को मिला. सपा नेता गायत्री प्रजापति रोते -रोते मंच से उतरे और कहा कि सीएम के साथ खड़ा नहीं होऊंगा. गौरतलब है कि गायत्री प्रजापित पर एक महिला और उसकी बेटी के यौन शोषण का आरोप है. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद गायत्री प्रजापति पर एफआइआर दर्ज हुई थी. सूत्रों के मुताबिक गायत्री को मंच पर न बैठाने का फैसला लिया गया था. उन्होंने रोते हुए जनता से कहा कि वह आम लोगों के बीच के हैं और जब तक चुनावों का परिणाम नहीं आ जाता तब तक वह चुनाव के किसी मंच पर नहीं बैठेंगे.

क्या है मामला
गायत्री प्रजापत‌ि पर पांच महीने पहले एक महिला ने रेप का आरोप लगाया था. पीड़ित महिला के मुताबिक तीन साल पहले गायत्री प्रजापित से उसकी मुलाकात हुई थी. तभी मंत्री ने चाय में नशे की दवा मिलाकर उसे बेहोश कर दिया था. महिला ने आरोप लगाया क‌ि नशे की हालत में उसके साथ रेप किया गया और उसकी वीडियो क्लिप भी बनायी गयी. गायत्री पर खनन घोटाले से लेकर आय से अधिक संपत्त‌ि तक के आरोप हैं. अखिलेश यादव ने उन्हें मंत्री पद से हटा दिया था लेकिन पिता मुलायम सिंह के दबाव के बाद यह फैसला वापस ले लिया और गायत्री प्रजापति को फिर से कैबिनेट में शामिल कर लिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें