नयी दिल्ली : मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले का समर्थन करने वाले बाबा रामदेव ने अपने सुर बदल दिये हैं. उन्होंने 2000 के नये नोटों को देश के लिए खतरा बताया और कहा कि 2000 के नोटों से भ्रष्टाचार बढ़ेगा यह देश के लिए सही नहीं है. बाबा रामदेव ने कहा कि 2000 के नोट अर्थव्यवस्था के लिए ठीक नहीं है. इससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा.
बाबा रामदेव ने सोमवार को कहा कि मैं 2000 रुपये के नोट को पसंद नहीं करता क्योंकि इससे भ्रष्टाचार बढ़ेगा. बाबा रामदेव ने कहा कि इसे ले जाना आसान है और अवैध लेन-देन में इसका आसानी से इस्तेमाल हो सकता है. 2000 के नोटों से रिश्वत लेने और देने वालों को आसानी होगी.
लंबे समय से काले धन के खिलाफ मुहिम चला रहे बाबा रामदेव ने कहा कि नोटबंदी के फैसले से देश में जमा काले धन पर तो चोट पहुंची है लेकिन विदेशों में जमा कालेधन पर कोई असर नहीं पड़ा है. सरकार को विदेशों में जमा कालेधन पर प्रहार करने की जरुरत है. बाबा रामदेव ने उम्मीद जतायी कि केंद्र सरकार विदेश में जमा काले धन को वापस लाने के लिए कड़े कदम उठायेगी.
पतंजलि के संस्थापक योगगुरु रामदेव ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार तीन साल पूरे करने जा रही है लेकिन अभी दो साल बाकी हैं. प्रधानमंत्री का पद काफी शक्तिशाली होता है और इस पद पर बैठा व्यक्ति कुछ भी कर सकता है. मुझे उम्मीद है कि विदेश से काला धन लाने के लिए पीएम मोदी इन दो सालों में कोई बड़ा कदम जरूर उठायेंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.