19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झड़प में 12 जख्मी

विवाद. गुस्साये लोगों ने किया जाम, चार हिरासत में बहादुरपुर मोहल्ले की घटना, दुकान से सामान हटाने पर विवाद पूर्व से चला आ रहा है दोनों गुटों में विवाद समस्तीपुर : शहर के बहादुरपुर मोहल्ला में रविवार दोपहर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प में दोनों ओर से दर्जनभर लोग जख्मी हो गये. घटना के […]

विवाद. गुस्साये लोगों ने किया जाम, चार हिरासत में

बहादुरपुर मोहल्ले की घटना, दुकान से सामान हटाने पर विवाद
पूर्व से चला आ रहा है दोनों गुटों में विवाद
समस्तीपुर : शहर के बहादुरपुर मोहल्ला में रविवार दोपहर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प में दोनों ओर से दर्जनभर लोग जख्मी हो गये. घटना के विरोध में एक गुट के लोगों ने बहादुरपुर पेट्रोल पंप के पास समस्तीपुर-रोसड़ा पथ को जाम कर यातायात ठप कर दिया. इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
घटना की सूचना पर पहुंची नगर पुलिस ने लोगों को सड़क से हटा कर जाम खत्म कराया. इस दौरान सड़क जाम कर रहे लोगों ने पुलिस पर पक्षपात करने का आरोप लगाया. जख्मी लोगों का सदर अस्पताल में उपचार कराया गया है. इस मामले में दोनों ओर से नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना के पीछे पुराना विवाद बताया गया है.
पुलिस ने इस मामले में रजनी कुमारी, डब्लू तथा ब्रजकिशोर साह व जयकिशोर साह को हिरासत में लिया है. घायलों में एक गुट के रवि गुप्ता, बलराम गुप्ता, ब्रजकिशोर साह, जयकिशोर साह तथा दूसरे गुट से राधा देवी, आनंद कुमार, वर्षा कुमारी, गूंजा कुमारी, निशा कुमारी, पूजा कुमारी आदि शामिल हैं.
इस मामले में ब्रजकिशोर साह के बयान पर दर्ज एफआइआर में आरोप लगाया गया है कि रजनी कुमारी, डब्लू आदि लोगों ने उनके परिवार के लोगों पर अचानक घातक हथियार से हमला कर दिया, जिससे उनके अलावा रवि, जयकिशोर, बलराम आदि जख्मी हो गये. प्राथमिकी में मोबाइल, सोने की चैन आदि लूटपाट का भी आरोप लगाया गया है. रजनी कुमारी ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि रवि गुप्ता, बलराम, ब्रजकिशोर व जयकिशोर ने दोपहर उस समय हमला कर दिया, जब वह दुकान से सामान निकालने गयी थी. प्राथमिकी में लूटपाट के अलावा सामान को क्षतिग्रस्त करने का भी आरोप लगाया गया है. नगर इंस्पेक्टर एचएन सिंह ने बताया कि दोनों गुटों की ओर से दो-दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें