धनबाद : बरोरा थाना क्षेत्र के प्योर बरोरा में बीसीसीएलकर्मी ओमप्रकाश चौहान (35) ने अपनी पत्नी, दो मासूम पुत्रों व साली को जहर देकर मार डाला. देर रात घटना के बाद फरार आरोपी ने गोमो स्टेशन पर ट्रेन के नीचे आकर जान दे दी.घटना के पीछे कोलकर्मी का साली से प्रेम संबंध को लेकर विवाद कारण माना जा रहा है. मृतकों में ओमप्रकाश की पत्नी सुमन देवी उर्फ तेतरी (30), दो पुत्र पीयूष (11), हर्षित (8) व साली नीतू कुमारी (20) शामिल हैं. आरोपी बरोरा ब्लॉक टू कोलियरी में कार्यरत है. रविवार की रात नौ बजे इस हत्याकांड का खुलासा हुआ, जब ओमप्रकाश के दो साले अपनी बहन नीतू कुमारी को खोजते प्योर बरोरा पहुंचे.
Advertisement
धनबाद : BCCL कर्मी ने की पत्नी , साली और दो मासूम बेटों की हत्या फिर ट्रेन के नीचे आकर दी जान
धनबाद : बरोरा थाना क्षेत्र के प्योर बरोरा में बीसीसीएलकर्मी ओमप्रकाश चौहान (35) ने अपनी पत्नी, दो मासूम पुत्रों व साली को जहर देकर मार डाला. देर रात घटना के बाद फरार आरोपी ने गोमो स्टेशन पर ट्रेन के नीचे आकर जान दे दी.घटना के पीछे कोलकर्मी का साली से प्रेम संबंध को लेकर विवाद […]
ओमप्रकाश की ससुराल बोकारो जिला के फुसरो स्थित ढोरी स्टाफ क्वार्टर में है. बरोरा पुलिस ने बताया कि नीतू कुमारी फुसरो में ब्यूटीशियन का काम सीख रही थी. आज वह घर से निकली, लेकिन शाम तक नहीं लौटी. शाम चार बजे घरवालों को चिंता हुई, तो दामाद ओमप्रकाश चौहान को फोन कर उसके बारे में जानकारी ली. उसने बताया कि हो सकता है, नीतू मार्केटिंग करने बोकारो निकल गयी हो. फिर इधर-उधर की बातें करने लगा.
खौफनाक मंजर से हुआ भाइयों का सामना
नीतू के घरवालों को विश्वास नहीं हुआ तो ढोरी से उसका भाई विनोद चौहान व चचेरा भाई गुड्डन चौहान आज रात नौ बजे सुमन की ससुराल पहुंचे. दोनों ने घर पर दस्तक दी. अंदर से दरवाजा खोलने के बदले ओमप्रकाश चौहान तरह-तरह की बातें करने लगा. वह कभी कहता कि नीतू गोमो में है, तो कभी कुछ. इस पर दोनों भाइयों को शंका हुई. वे दरवाजा पीटने लगे तो ओमप्रकाश पीछे के रास्ते से फरार हो गया. काफी देर तक कोई हलचल महसूस नहीं होने पर विनोद व गुड्डन दूसरे रास्ते से घर में किसी प्रकार प्रवेश किये. अंदर का नजारा बेहद खौफनाक था.
एक कमरे में बच्चे तो दूसरे में पड़ी थीं बहनें
दोनों भाइयों ने घर में घुसते ही एक कमरे का दरवाजा खोला. अंदर दोनों भगीना पीयूष व हर्षित पड़े मिले. दूसरा कमरा खोलने पर सुमन व नीतू पड़ी मिलीं. विनोद व गुड्डन को सांप सूंघ गया. दाेनों ने तुरंत अगल-बगल के लोगों को इसकी जानकारी दी. साथ ही बरोरा पुलिस को भी सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस चारों को उठा कर बाघमारा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गयी. वहां जांच के बाद चिकित्सक आलोक शैनंदन ने चारों को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही धनबाद से वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे व ग्रामीण एसपी पी जनार्दनन घटनास्थल पर पहुंचे.
पत्नी को एक दिन पूर्व मारने की आशंका
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, ओमप्रकाश व सुमन की शादी 15 वर्ष पूर्व हुई थी. पुलिस ने बताया कि चारों के शव जमीन पर पड़े थे. उनके मुंह से झाग निकल रहा था. शवों को देखकर लग रहा था कि सुमन को एक-दो दिन पूर्व जहर दिया गया था. वहीं दोनों पुत्रों व साली की हत्या आज की गयी.. चारों का पोस्टमार्टम सोमवार को कराया जायेगा, तब हत्याकांड से परदा उठेगा. वैसे घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement