दुस्साहस : पत्नी को चाकू घोंप किया घायलरूपौलीटीकापट्टी गांव में दो पत्नियों के विवाद में रविवार की दोपहर पति ने दूसरी पत्नी रीता देवी पर चाकू से जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. पुलिस के पहुंचने पर आरोपित फरार हो गया. घायल महिला को पुलिस ने रेफरल अस्पताल भेजा, जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर िदया गया. घटनास्थल से लौटकर पुलिस ने बताया कि पीड़िता के पेट में बुरी तरह से चाकू घुसेड़ दिया गया है.
Advertisement
आंत बाहर आ गयी टीकापट्टी गांव की घटना
दुस्साहस : पत्नी को चाकू घोंप किया घायलरूपौलीटीकापट्टी गांव में दो पत्नियों के विवाद में रविवार की दोपहर पति ने दूसरी पत्नी रीता देवी पर चाकू से जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. पुलिस के पहुंचने पर आरोपित फरार हो गया. घायल महिला को पुलिस ने रेफरल अस्पताल भेजा, जहां से […]
आराेपित पति का नाम अर्जुन यादव है. महिला के हल्ला करने पर सास व पड़ोसी ने पहुंचकर उसे बचाया. घायल महिला पेट में गमछा बांध कर पड़ोस की महिला के साथ थाने पहुंची. जहां से टीकापट्टी पुलिस ने उसे रेफरल अस्पताल भेजा. रीता के पेट में तीन जगह चाकू मारा गया है, जिससे उसकी आंत बाहर आ गयी है. पीड़िता रीता के अनुसार,
जब वह दोपहर घर में बैठी थी कि पति ने आकर चाकू से हमला कर दिया. उसका मायका भागलपुर जिले के अठनीया दियरा की रहनेवाली है. करीब दस वर्ष पूर्व अर्जुन ने उसने दूसरी शादी की थी, जिससे उसको दो बेटा रोहित व मोनू हैं. रोहित ननिहाल में रहता है व मोनू उसके साथ मजदूरी कर करता है. पति परवरिश नहीं करता है. सास साबो देवी ने बताया कि अर्जुन की पहली शादी भागलपुर जिले के बगरी गांव में विभा देवी से हुई थी, जिससे एक बेटी है. उस पत्नी पर अर्जुन ने चारित्रिक लांछन लगा कर उसे छोड़ दिया और रीता से शादी कर ली.
पहली पत्नी विभा ने न्यायालय की शरण लेकर शादी के पांच वर्ष बाद फिर से टीकापट्टी आ गयी. जब वह आयी, तो अर्जुन ने दूसरी पत्नी से तकरार कर ली और विभा को चहेता बना लिया. वह अक्सर रीता को मारता था. उसकी बहू रीता खुद मजदूरी कर जीवन यापन करती है. एक दिन पहले अर्जुन के जीजा अवधेश यादव ने आकर अर्जुन को समझाया भी था. पर वह नहीं माना.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement