प्रभात खबर में खबर छपने के बाद हरकत में आया विभाग
Advertisement
बरारी वाटर वर्क्स की स्थिति का जायजा लेगी बुडको की टीम
प्रभात खबर में खबर छपने के बाद हरकत में आया विभाग भागलपुर : बरारी वाटर वर्क्स की स्थिति और शहर के लोगों को गंगा का पानी नहीं, नाला का पानी पीने की खबर प्रभात खबर में रविवार को छपने के बाद पैन इंडिया एजेंसी और बुडको हरकत में आयी. सोमवार को बुडको की टीम वाटर […]
भागलपुर : बरारी वाटर वर्क्स की स्थिति और शहर के लोगों को गंगा का पानी नहीं, नाला का पानी पीने की खबर प्रभात खबर में रविवार को छपने के बाद पैन इंडिया एजेंसी और बुडको हरकत में आयी. सोमवार को बुडको की टीम वाटर वर्क्स की स्थिति का जायजा लेगी. साथ ही दोनों इंटक वेल में जो गंदा पानी आ रहा है उसे भी देखा जायेगा. निरीक्षण के बाद बुडको के अधिकारी इस पर निर्णय लेंगे कि गंगा के साफ पानी को इस बार भी किस तरह दोनों इंटकवेल तक लाया जाये. अभी इंटक वेल में जो पानी मोटर द्वारा खींचा जा रहा है वह शुद्ध रूप से नाला का पानी है. स्थिति में अगर जल्द सुधार नहीं लाया गया तो कुछ दिनों में नाला का पानी भी सूख जायेगा और पानी की सप्लाई भी बंद हो जायेगी और शहर में पानी के लिए हाहाकर मच जायेगा.
दो पोखर काम के कारण बंद : सबसे बड़ी बात यह है कि इंटक वेल से जो पानी खीच कर चारों पोेखर में पहले लाया जाता है. उस चार पोखर में से दो पोखर में काम के चलते पानी बंद कर दिया गया है. दो जो पोखर में पानी है वह भी आधा और गंदा है. इस पर भी न एजेंसी न ही बुडको के अधिकारी ही ध्यान दे रहे हैं. इसी पानी से हर दिन शहर में 38 लाख गैलन पानी की सप्लाई हो रही है.
सोमवार को बुडको के अधिकारी वाटर वर्क्स की स्थिति का जायजा लेने आ रहे हैं. वे इंटक वेल को देखेंगे जहां से पानी को मशीन द्वारा खींचा जाता है. उसके बाद इंटक वेल तक पानी लाने पर निर्णय होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement