14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मागे पर्व : बॉलीवुड के कलाकारों ने लगाया तड़का

जोहार नाइट सीजन-4 डांस चैलेंज का ग्रांड फिनाले, बॉलीवुड के कोरियोग्राफर व एक्टर धर्मेश ने की शिरकत, भीड़ अनियंत्रित सुंदरनगर तुरामडीह यूसिल टावर ग्राउंड में हुआ कार्यक्रम का आयोजन कोल्हान समेत झारखंड, बंगाल व ओड़िशा के 16 सांस्कृतिक नृत्य दल पहुंचे थे जमशेदपुर : सुंदरनगर के यूसिल टावर ग्राउंड में मेगा मागे उत्सव का आयोजन […]

जोहार नाइट सीजन-4 डांस चैलेंज का ग्रांड फिनाले, बॉलीवुड के कोरियोग्राफर व एक्टर धर्मेश ने की शिरकत, भीड़ अनियंत्रित

सुंदरनगर तुरामडीह यूसिल टावर ग्राउंड में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
कोल्हान समेत झारखंड, बंगाल व ओड़िशा के 16 सांस्कृतिक नृत्य दल पहुंचे थे
जमशेदपुर : सुंदरनगर के यूसिल टावर ग्राउंड में मेगा मागे उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसका आयोजन जोहार ट्रस्ट की ओर से किया जा रहा है. रविवार को कोल्हान समेत झारखंड, बंगाल व ओड़िशा के 16 सांस्कृतिक नृत्य दल पहुंचे थे. पारंपरिक वेश-भूषा में मांदर व नगाड़े की थाप पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया़ अलग-अलग रंगों के पारंपरिक वेश-भूषा कलाकार अनेकता में एकता का संदेश दे रहे थे. मागे सुसुन के बहाने आदिवासी समाज ने आपसी एकता व अखंडता का परिचय दिया.
साथ ही संकल्प लिया कि समाज की नवनिर्माण के लिए एकजुटता को हमेशा बनाये रखेंगे. मागे सुसुन में बेस्ट सांस्कृतिक नृत्य दलों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर बतौर अतिथि के रूप में विधायक मेनका सरदार, विधायक कुणाल षाड़ंगी, पवन अग्रवाल व दिनेश कुमार मौजूद थे़ मागे सुसुन में हजारों की संख्या में आदिवासी समुदाय के लाेग मौजूद थे. सफल बनाने में इन्होंने दिया योगदान. ट्रस्ट के अध्यक्ष पिंटू चाकिया, उपाध्यक्ष पूर्व डीडीसी सीताराम बारी, दशमत दिग्गी, मोग्धो दिग्गी, डेबा दिग्गी, पुचु, तुषार पूर्ति, मंगल केराई, गोविंदा होनहागा, सीताराम हो, रामसाई सोरेन, सुमी दिग्गी, पाथर हो, मोचीराम हेंब्रम, लोसरो बानसिंह, समीर मार्डी, जामू सोरेन, सुरा बिरूली, रवि सांवैया, उपेंद्र बानरा, सिकंदर हेंब्रम, कृष्णा बिरूली, गब्बर सिंह हेंब्रम, डेविड सिंह बानरा, दामू सोरेन, सोमा कुंकल आदि थे. वहीं, दूसरी ओर भीड़ के बढ़ने पर पुलिस ने सभी बैरियर खोल दिया.
परफॉरमेंस से बांधा समां
जोहार नाइट सीजन-4 बिगेस्ट डांस चैलेंज का ग्रांड फिनाले कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बॉलीवुड के कोरियोग्राफर सह एक्टर धर्मेश बतौर जजेस शिरकत किये. उन्होंने ग्रांड फिनाले में पहुंचे प्रतिभागियों को बारीकी से परखा. उसने खुद भी मंच पर लाइव परफॉरमेंस दिया़ वहीं बॉलीवुड डांसिंग स्टार स्नेहा गुप्ता व माधुरी राणे अपनी डांस व मस्ती से दर्शकों को देखने को मिला. उन्होंने अपनी परफॉरमेंस से समां को बांधे रखा़
प्रथम पुरस्कार – बीर बिरसा मुंडा क्लब लाटकूगोड़ा
द्वितीय पुरस्कार – आदिवासी हो समाज देंगा देपेंगा सीतारामडेरा
तृतीय पुरस्कार – आदिवासी चिरगल महिला समिति सरायकेला-खरसावां
चतुर्थ पुरस्कार – हो समाज सेने होरा डेमकासाई
पांचवां पुरस्कार – वीएस सोलपाड़ा
छठा पुरस्कार – आदिवासी सरना क्लब लोहरदा
सातवां पुरस्कार – सागेन सकम हो सुसुन ओड़िशा
आठवां पुरस्कार – दोलसोरा चाईबासा
नौवां पुरस्कार – आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम अखड़ा
दसवां पुरस्कार – मागे पोरोब समिति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें