19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोई डॉक्टर साहेब के बुला द हम्मर बबुबा के ठीक कर दीहन

फुलवारीशरीफ : नौबतपुर के सोना गांव के मूल निवासी खटाल संचालक अजय शर्मा अपने इकलौते बेटे चंदन के लिए सचिन तेंडुलकर के जैसा क्रिकेटर बनने का ख्वाब देखा करते थे. इसके लिए वह अपने बेटे को क्रिकेट खेल के लिए बढ़ावा देते थे. चंदन के मित्र और उसके परिवार के लोगों को उम्मीद थी की […]

फुलवारीशरीफ : नौबतपुर के सोना गांव के मूल निवासी खटाल संचालक अजय शर्मा अपने इकलौते बेटे चंदन के लिए सचिन तेंडुलकर के जैसा क्रिकेटर बनने का ख्वाब देखा करते थे. इसके लिए वह अपने बेटे को क्रिकेट खेल के लिए बढ़ावा देते थे. चंदन के मित्र और उसके परिवार के लोगों को उम्मीद थी की एक दिन वह क्रिकेट का बड़ा खिलाड़ी बनेगा, लेकिन परिवार और दोस्तों की हसरत उस समय अधूरी रह गयी जब रविवार की मनहूस सुबह क्रिकेट खेल के दौरान गेंद पास के शराब के अड्डे पर चली गयी. वहां से क्रिकेट गेंद लाने गये चंदन की बेरहमीपूर्वक हत्या की खबर सुन कर परिवार सहित पूरे इलाके में मातम पसर गया. पिता अजय शर्मा

अपने इकलौते बेटे का शव देखने के बाद बेहोश हो गये, वहीं बूढ़ी दादी , मां पुष्पा देवी और एकमात्र बहन गूंजा का रो -रो कर हाल बेहाल हो रहा था . किसी को समझ में नहीं आ रहा था कि मां- बहन को क्या दिलासा दिलाएं. चीत्कार में डूबे परिजनों के क्रंदन से लोगों का कलेजा दहल रहा था. मां बार बार लोगों की भीड़ को देख कर सबसे यही मनुहार करती कि डॉक्टर साहेब को बुला द हम्मर बेटवा के ठीक करा दीहन … इतना कहते ही वह बेहोश हो जाती. बहन गूंजा चीत्कार करते हुए कहती अब केकरा भईया कहबई गे मईया .

… होनहार खिलाड़ी चंदन की हत्या से परिवार ही नहीं पूरी मौर्य विहार कॉलोनी मर्माहत है. नौबतपुर के सोना गांव से लेकर फुलवारी तक जिसने इस निर्मम हत्या की खबर सुनी उसके मुंह से आह निकल गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें