बच्चों को खिलाड़ियों ने गोवा आने का दिया आमंत्रण
Advertisement
गोवा के खिलाड़ियों ने बच्चों को दिया फुटबॉल
बच्चों को खिलाड़ियों ने गोवा आने का दिया आमंत्रण चक्रधरपुर : एससीसी क्लब गोवा की फुटबॉल टीम के सदस्यों ने चक्रधरपुर से रवानगी भरने से पहले बच्चों का दिल जीतने की पूरी कोशिश की.क्योंकि नन्हें स्कूली बच्चों ने पूरी टीम के लिए भोजन की व्यवस्था की थी. जानकारी के मुताबिक सेक्रेड हार्ट इंगलिश स्कूल में […]
चक्रधरपुर : एससीसी क्लब गोवा की फुटबॉल टीम के सदस्यों ने चक्रधरपुर से रवानगी भरने से पहले बच्चों का दिल जीतने की पूरी कोशिश की.क्योंकि नन्हें स्कूली बच्चों ने पूरी टीम के लिए भोजन की व्यवस्था की थी. जानकारी के मुताबिक सेक्रेड हार्ट इंगलिश स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे गोवा फुटबॉल टीम के फैन हैं.
चक्रधरपुर में स्टील एक्सप्रेस फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने आयी गोवा की टीम के मैच से बच्चे काफी प्रभावित थे, हालांकि गोवा की टीम सेमीफाइनल में प्रतियोगिता की विजेता टीम ओएनजीसी मुंबई से हार गयी थी. लेकिन बच्चों के दिलों पर टीम ने ऐसी छाप छोड़ी कि स्कूल के निदेशक एंथोनी फरनांडो, प्राचार्या अंजलीना फरनांडो व अन्य के सहयोग से पूरी टीम के लिए भोज की व्यवस्था की गयी. शनिवार को टीम के सदस्य इस्पात एक्सप्रेस से खड़गपुर रवाना हुई. वहां से गोवा की ट्रेन पकड़ कर टीम के सदस्यों को लौटना था.
चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पर स्कूल के बच्चें व प्रबंधन समिति के सभी सदस्य पहुंच कर टीम को विदाई दी.. सफर में रवाना होने वाली टीम के हर खिलाड़ी के लिए भोज व तोहफे बच्चों की ओर से दिये गये. इससे प्रभावित हो कर फुटबॉल टीम के सदस्यों ने एक नयी गेंद दिया. टीम मैनेजर ने अपना टी-शर्ट बच्चों को सौंपा और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी किये. जाने से पहले पुरी टीम ने बच्चों को गोवा आने का निमंत्रण भी दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement