10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे से वीसी बंधक, परीक्षा नियंत्रक को हटाने की मांग

मालदा: गौड़बंग विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक (कंट्रोलर) को हटाने की मांग को लेकर शनिवार को भी बांग्ला विभाग के विद्यार्थी अड़े रहे. 24 घंटा बीत जाने के बाद भी वाइस चांसलर को उनके कक्ष में बंधक बनाकर घेराव आंदोलन जारी है. छात्र-छात्राओं का कहना है कि जब परीक्षा नियंत्रक को नहीं हटाया जाता आंदोलन जारी […]

मालदा: गौड़बंग विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक (कंट्रोलर) को हटाने की मांग को लेकर शनिवार को भी बांग्ला विभाग के विद्यार्थी अड़े रहे. 24 घंटा बीत जाने के बाद भी वाइस चांसलर को उनके कक्ष में बंधक बनाकर घेराव आंदोलन जारी है. छात्र-छात्राओं का कहना है कि जब परीक्षा नियंत्रक को नहीं हटाया जाता आंदोलन जारी रहेगा. दूसरी तरफ वाइस चांसलर गोपाल चंद्र मिश्र ने कहा कि छात्र-छात्राओं की मांग माननी असंभव है. फिर भी मुझे उम्मीद है कि छात्र-छात्राएं इसे समझेंगे और खुद से ही आंदोलन वापस ले लेंगे.
सोमवार को गौड़बंग विश्वविद्यालय की एक्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक थी. इस बैठक पर भी छात्र-छात्राओं के विक्षोभ का असर पड़ा. उल्लेखनीय है कि शुक्रवार दोपहर 12 बजे से यह आंदोलन शुरू हुआ. आंदोलनकारियों की एक ही मुख्य मांग है कि वर्तमान अस्थायी परीक्षा नियंत्रक सनातन दास को उनके पद से हटाया जाये. शुक्रवार पूरी रात विद्यार्थी वीसी के कक्ष के सामने फर्श पर ही बैठे और सोये रहे. रात का खाना भी उन्हें ठीक से नहीं मिल पाया. वीसी या विश्वविद्यालय का कोई अन्य अधिकारी उनकी खोज-खबर लेने नहीं पहुंचा.
शनिवार सुबह देखा गया कि वीसी के कक्ष के सामने फर्श पर बैठे छात्र-छात्राएं मूड़ी और चनाचूर खा रहे हैं. उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा- रात में हमारी आंखों के सामने वीसी और अन्य अध्यापकों के लिए बिछौना, तकिया, भोजन आदि आया. हमलोगों ने इसमें कोई बाधा नहीं डाली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें