हालांकि पुलिस को जांच के क्रम में पता चला है कि अरुण तिवारी की हत्या की साजिश उसकी पत्नी ने रची थी. घटना में उसका छोटा भाई भी शामिल रहा था. पत्नी ने हत्या की योजना को अंजाम अवैध संबंध और संपत्ति के लालच के कारण दिया था. घर में अरुण तिवारी की हत्या करने के बाद उसके शव को नदी के किनारे ले जाकर फेंक दिया गया था.
मामले में हिरासत में लिये गये आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है. पुलिस अधिकारी पूरे मामले का खुलासा रविवार को कर सकते हैं. उल्लेखनीय है कि गत तीन फरवरी को रातू तालाब के समीप से आनंदमयी नगर निवासी अरुण तिवारी उर्फ मुन्ना का शव बरामद किया गया था. पुलिस ने बाद में उसकी बुलेट रातू रोड इलाके से बरामद की थी. पूर्व में यह बात सामने आयी कि वह आत्महत्या कर सकता है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस को पता चला कि उसकी हत्या हुई है. तब पुलिस ने मामले में गहराई से जांच करते हुए कार्रवाई शुरू की थी.