14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक में तीन और इंटर में छह परीक्षार्थी अनुपस्थित

चाईबासा . 17 केंद्रों पर मैट्रिक-इंटर परीक्षा शुरू केंद्रों के बाहर पुरुष व महिला पुलिसकर्मी तैनात थे मजिस्ट्रेट की निगरानी में प्रश्नपत्र कोषागार से परीक्षा केंद्रों तक लाया गया चाईबासा : चाईबासा अनुमंडल के 17 परीक्षा केंद्रों पर शनिवार को मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हुई. पहली पाली सुबह 9:45 बजे से एक बजे […]

चाईबासा . 17 केंद्रों पर मैट्रिक-इंटर परीक्षा शुरू

केंद्रों के बाहर पुरुष व महिला पुलिसकर्मी तैनात थे
मजिस्ट्रेट की निगरानी में प्रश्नपत्र कोषागार से परीक्षा केंद्रों तक लाया गया
चाईबासा : चाईबासा अनुमंडल के 17 परीक्षा केंद्रों पर शनिवार को मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हुई. पहली पाली सुबह 9:45 बजे से एक बजे तक हुई मैट्रिक परीक्षा में कुल 264 परीक्षार्थियों में से 261 परीक्षार्थी शामिल हुए. तीन परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में हुई इंटरमीडिएट की परीक्षा में सात परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. शनिवार को इंटर में मातृभाषा ए और बी की परीक्षा हुई. सभी परीक्षा केंद्रो के बाहर महिला व पुरुष पुलिसकर्मी तैनात थे. प्रवेश गेट पर जांच के बाद परीक्षार्थियों को अंदर प्रवेश करने दिया गया. सदर चाईबासा एसडीओ दीपू कुमार ने स्कॉट कन्या विद्यालय समेत विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. पहले दिन परीक्षा शांतिपूर्ण रही. मजिस्ट्रेट की निगरानी में प्रश्नपत्र चाईबासा कोषागार से परीक्षा केंद्रों तक लाया गया.
इन परीक्षा केंद्रों पर हुई मैट्रिक की परीक्षा : जिला स्कूल चाईबासा, पीजेएसएमबी मंदिर, मारवाड़ी हिंदी मीडिल स्कूल, मांगीलाल रूंगटा टेन प्लस टू उच्च विद्यालय, लुथेरन उच्च विद्यालय, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, स्कॉल हिंदी गर्ल्स हाई स्कूल, संत जेवियर्स बालिका उच्च विद्यालय, प्रस्तावित संत जेवियर्स उच्च विद्यालय, संत जेवियर्स हाई स्कूल लुपंगुटू, टाटा कॉलेज चाईबासा, जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज, आरके टेन प्लस टू उच्च विद्यालय झींकपानी, एसएच हाटगम्हरिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें