सासाराम नगर : स्टेशन के फूटब्रिज पर महिला की पर्स काटते एक पॉकेटमार रंगे हाथों पकड़ा गया. एक महिला ट्रेन से उतर कर फुटब्रिज पर चढ़ रही थी. तभी एक पॉकेट मार ब्लेड से महिला का पर्स काटने का प्रयास किया तभी महिला को इस का अाभास हो गया. पीछे घूम महिला पॉकेटमार को दबोच शोर मचाने लगी.
महिला का पर्स काटते पॉकेटमार रंगे हाथों पकड़ा गया
सासाराम नगर : स्टेशन के फूटब्रिज पर महिला की पर्स काटते एक पॉकेटमार रंगे हाथों पकड़ा गया. एक महिला ट्रेन से उतर कर फुटब्रिज पर चढ़ रही थी. तभी एक पॉकेट मार ब्लेड से महिला का पर्स काटने का प्रयास किया तभी महिला को इस का अाभास हो गया. पीछे घूम महिला पॉकेटमार को दबोच […]
साथ चल रहे अन्य यात्रियों ने पॉकेटमार की धुनाई कर रेल पुलिस को सौंप दिया. रेल थानाध्यक्ष ओम प्रकाश पासवान ने बताया कि पकड़ा गया पॉकेटमार राम किशुन पाल खानाबदोशी है. फिलहाल इसका ठिकाना फेसर स्टेशन के समीप है. पॉकेटमार ब्लेड से महिला का पर्स काट दिया था. संयोग अच्छा था कि इस का अभास महिला को हो गया. पॉकैट मार की जेब से कुछ रुपये भी मिला है. इससे पूर्व किसी अन्य यात्री को भी अपना शिकार बनाया था. पूछताछ में इसने बताया कि प्रतिदिन सुबह गया मुगलसराय पैसेंजर में चढ़ता है. दिन भर पॉकेटमारी कर शाम को लौट जाता है. अग्रेतर कारवाई के लिए गया भेजा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement